ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 3:41 PM IST

गोपालगंज में महिला की हत्या
गोपालगंज में महिला की हत्या

बिहार के गोपालगंज में एक विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति मे मौत हो गई. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की है. पढ़ें पूरी खबर

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक विवाहिता महिला की मौत की खबर आ रही है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में एक विवाहिता की गुरुवार की रात संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो (Woman death in Gopalganj) गई. मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मृतका की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी राजेश यादव की पत्नी सीमा देवी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj Crime News: दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी ने किया गैंगरेप, छेड़छाड़ का VIDEO सोशल मीडिया पर डाला

मृतका के जेठानी ने फोन घटना की दी जानकारी: दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव निवासी अचल देव यादव अपनी बेटी सीमा की शादी वर्ष 2021 में कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी राजा यादव के बेटा राजेश यादव के साथ बड़ी ही धूमधाम से की थी. लेकिन गुरुवार की रात मृतका की जेठानी ने फोन कर उसके भाई को बताया कि आपकी बहन की मौत हो गई. सूचना पाकर भाई पहुंचा तो देखकर दंग रह गया.

"मेरी बहन की हत्या की गई है. मर्डर उसके पति समेत ससुराल ने गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या की है. मौत के बाद बिना बताए दाह संस्कार करने की तैयारी पूरी कर ली गई थी. इस मामले में पति समेत पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. सभी लोग घर छोड़ फरार हैं." - कृष्णा यादव, भाई

पांच लोगों को बनाया आरोपी : मृतका के भाई कृष्णा यादव ने कहा कि मेरी बहन को पति समेत ससुरालों ने गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या की है. मौत के बाद बिना बताए दाह संस्कार करने की तैयारी पूरी कर ली गई थी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. मृतका के भाई ने इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. सभी लोग घर छोड़ फरार हैं.

"प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. परिजनों के द्वारा इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी." -किरण शंकर, कुचायकोट थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.