ETV Bharat / state

Gopalganj Road Accident: ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की टक्कर में 11 घायल, दुर्गा मंदिर पूजा करने जा रहे थे सभी

author img

By

Published : May 30, 2023, 12:42 PM IST

गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपने गांव भीखपुर से थावे स्थित दुर्गा मंदिर पूजा अर्चना के लिए जाने के दौरान गाड़ी की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. इस घटना में 11 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से 4 की हालत गंभीर है.

Gopalganj Road Accident
Gopalganj Road Accident

गोपालगंज: उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास ट्रैक्टर और स्कार्पियो में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार महिला बच्चे समेत 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें- Nalanda News: सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस जवानों को पीटा

ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर: फिलहाल डॉक्टरों के देखरेख में इमरजेंसी वार्ड में सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है. जख्मियों में सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की पत्नी अनीता देवी बेटा प्रतीक कुमार, बेटी ज्योति कुमारी, करीना कुमारी, कृष्णी कुमारी के अलावा विश्वनाथ सिंह की पत्नी उर्मिला देवी, बेटी रिंकू कुमारी, बेटा राजेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रिका यादव के बेटा वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार के बेटा बिट्टू कुमार शामिल हैं. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि धर्मेंद्र सिंह का पूरा परिवार एक ही स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपने गांव से थावे स्थिति दुर्गा मंदिर पूजा अर्चना करने आ रहे थे.

11 जख्मी, 4 की स्थिति गंभीर: तभी अचानक तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ट्राली ने अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो में जोरदार धक्का मार दिया, जिससे स्कॉर्पियो में सवार करीब 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इस बीच स्कॉर्पियो का गेट लॉक हो जाने के कारण सभी लोग उसी में ही दबे रहे और चीख पुकार मचती रही. इस हादसे के बाद रिश्तेदार को परीक्षा दिलाने जा रहे युवक ने मानवता का परिचय देते हुए जख्मियों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मौके पर कई लोग लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया.

"मौके पर काफी संख्या में लोगो की भीड़ लगी थी. बहुत सारे लोगों द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था लेकिन किसी ने घायलों की मदद नहीं कि. लेकिन मैंने स्कॉर्पियो के लॉक को खोल कर सभी लोगो को बाहर निकाला और एक बच्चे की स्थिति गंभीर देख कर मोटरसाइकिल द्वारा सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है."- प्रत्यक्षदर्शी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.