ETV Bharat / state

नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा, बोले केके पाठक- B.Ed डिग्रीधारक ना लें टेंशन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 2:53 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 9:58 PM IST

KK Pathak: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बयान से नियोजित शिक्षकों ने राहत की सांस ली है. अब जल्द ही उनके राज्यकर्मी बनने की घोषणा हो सकती है. साथ ही केके पाठक ने B.Ed योग्यता धारी नियोजित शिक्षकों को टेंशन ना लेने को भी कहा है. जल्द ही सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.

नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा
नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा जल्द

  • नियोजित शिक्षकों के लिए राज्यकर्मी की घोषणा यथाशीघ्र ही हो जाएगी, साथ ही 6ठे चरण शिक्षक बहाली में बहाल 1-5 BEd शिक्षकों और TRE 1 में बहाल NIOS DElEd शिक्षकों के साथ बिहार सरकार खड़ी है जल्दी ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय में बिहार सरकार SLP दायर करने जा रही है : ACS के० के० पाठक pic.twitter.com/sH7M5r38w9

    — Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोपालगंज: बिहार के नियोजित शिक्षकों को जल्द ही राज्यकर्मी का दर्जा मिल सकता है. इस बात की तस्दीक खुद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कही है. गोपालगंज में डायट सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे केके पाठक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों से बात की और कहा कि बीएड योग्यता वाले नियोजित शिक्षकों को घबराने की जरूरत नहीं है हम उनके साथ है.

बोले केके पाठक- 'जल्द नियोजित शिक्षक बनेंगे राज्यकर्मी': शिक्षकों को संबोधित करते हुए केके पाठक ने कहा कि आप लोगो कुछ ही दिनों में राज्यकर्मी हो जाएंगे. सरकार ने तो घोषणा की ही है और इसकी प्रक्रिया भी चल रही है. इस दौरान केके पाठक ने शिक्षकों से सवाल जवाब भी किया. उन्होंने पूछा कि आप सभी 9 बजे तक स्कूल आ जाते हैं और शाम पांच बजे तक रहते हैं ना.

"मिशन दक्ष के बारे में आप लोग जानते हैं. आप लोगों ने साढ़े तीन बजे के बाद जो पढ़ाना शुरू किया है, उससे आपकी प्रतिष्ठा और बढ़ेगी. गांव में आप महसूस कर रहे होंगे कि बच्चे और अभिभावक दोनों खुश हो रहे हैं."- केके पाठक, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग

मिशन दक्ष की सफलता से खुश दिखे केके पाठक: इस दौरान केके पाठक ने शिक्षकों से पूछा कि मिशन दक्ष के तहत बच्च पढ़ रहे हैं या नहीं? सभी शिक्षकों ने एक साथ कहा कि बच्चे पढ़ रहे हैं सर. इस दौरान केके पाठक ने कहा कि छपरा के एक स्कूल में मैंने देखा कि पांच बजे के बाद भी स्कूल में 250 बच्चे पढ़ रहे थे. मुझे खुशी है कि मिशन दक्ष को लेकर बच्चों और शिक्षकों सभी में उत्साह है.

'कोर्ट ऑर्डर से घबराना नहीं है'- केके पाठक: केके पाठक ने आगे कहा कि हम आपकी (नियोजित शिक्षक) मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं. तरह-तरह के कोर्ट ऑर्डर जो आए हुए हैं उससे आपको घबराना नहीं है. बीएड को लेकर जो कक्षा 1 से 5 तक के लिए कोर्ट का ऑर्डर आया है, उसके लिए चिंता नहीं करना है. हम सरकार की ओर से अपील करने जा रहे हैं. सरकार आप सब के साथ है.

कितने नियोजित शिक्षक हैं और उनकी क्या मांग है?: बता दें कि छठे चरण में बहाल हुए 22 हजार से ज्यादा बीएड योग्यता धारी नियोजित शिक्षक हैं. पटना हाईकोर्ट ने प्राइमरी कक्षा 1 से 5 तक के लिए इन्हें अयोग्य ठहराया है. अब इनकी नौकरी पर खतर मंडरा रहा है. ऐसे में नियोजित शिक्षकों की सरकार से मांग है कि अध्यादेश या कोई कानून इनके लिए बनाया जाए. जिसके बाद सरकार द्वारा बहाल ये टीचर स्कूलों में बच्चों को पढ़ा सकें.

क्या है मिशन दक्ष?: मिशन दक्ष के तहत स्कूल के बाद भी बच्चों को शिक्षा देने की योजना है. केके पाठक के अनुसार स्कूल में टीचर सुबह 9 बजे पहुंच जाएंगे और साढ़े तीन बजे तक बच्चों को पढ़ाएंगे. स्कूल की छुट्टी होने के बाद पढ़ाई में कमजोर बच्चों को स्कूल में 5 बजे तक ट्यूशन दिया जाना है. साथ ही केके पाठक ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस नियम का पालन हो रहा है या नहीं इसका निरीक्षण करना है. इससे जुड़ा एक लेटर सभी डीएम को भी निर्गत किया गया है.

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SLP: पटना हाईकोर्ट द्वारा छठे चरण में नियुक्त बीएड शिक्षकों को अयोग्य घोषित किया है. फैसले के खिलाफ बीएड शिक्षकों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी फाइल किया गया है. वहीं केके पाठक के आश्वासन के बाद 22 हजार नियोजित शिक्षकों ने राहत की सांस ली है.

  • High Court द्वारा 6ठे चरण में नियुक्त B.Ed. शिक्षकों को Disqualified घोषित किए जाने वाली फैसले के खिलाफ B.Ed शिक्षकों की ओर से Supreme Court में #SLP फाइल किया गया है। pic.twitter.com/EqEsJGnF2b

    — Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें-

सक्षमता परीक्षा लेने के जिद पर अड़ी है सरकार, प्राथमिक शिक्षक संघ ने परीक्षा का किया बहिष्कार

Bihar Niyojit shikshak का राज्यकर्मी के दर्जा की ओर एक और कदम, जानिये मिलेगी कितनी सैलरी

Vijay Sinha : 'शिक्षकों के साथ कैसा न्याय कर रहे नीतीश..? राज्यकर्मी का दर्जा देने की बजाय लगा रहे सुप्रीम कोर्ट में SLP'

Bihar Niyojit Shikshak: नियोजित शिक्षकों को कैबिनेट से फिर मिली निराशा, 2 अक्टूबर को करेंगे सत्याग्रह

Last Updated :Dec 24, 2023, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.