गोपालगंज में एमएलसी चुनाव: जेडीयू MLA अमरेंद्र पांडेय के आवास पर जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 5:43 PM IST

गोपालगंज में एमएलसी चुनाव

जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय (JDU MLA Amarendra Kumar Pandey) ने दावा किया कि गोपालगंज में एमएलसी चुनाव (MLC election in Gopalganj) का नतीजा एनडीए के पक्ष में आएगा. वहीं, खनन मंत्री जनक राम (Mines Minister Janak Ram) ने कहा कि अगर राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू जीतते हैं तो वे पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बनेंगे.

गोपालगंज: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए सभी दलों की ओर से जोर आजमाइश जारी है. गोपालगंज में भी एनडीए की ओर से अपने प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू को जिताने के लिए नेताओं की ओर से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. इसी क्र में सोमवार को कुचायकोट से जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय (JDU MLA Amarendra Kumar Pandey) ने अपने आवास पर जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया. जहां बीजेपी नेता और खनन मंत्री जनक राम (Mines Minister Janak Ram) भी मौजूद थे. इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि क्षेत्र के विकास और पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बुलंद करने के लिए एनडीए कैंडिडेट का विजयी होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर भड़के ललन सिंह, कहा- 24 MLC सीटों में से एक पर भी नहीं जीत पाएगा RJD

एनडीए उम्मीदवार की जीत तय: जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. ऐसे में जरूरी है कि राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू गोपालगंज में एमएलसी चुनाव (MLC election in Gopalganj) जीतें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंचायत प्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है, उससे साफ है कि यहां से एनडीए उम्मीदवार बड़े मतों से जीतेंगे.

एमएलसी चुनाव में एनडीए आगे: वहीं, इस दौरान खनन मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) हो रहे हैं और जिस तरह से जनप्रतिनिधियों में उत्साह दिख रहा है, उससे साफ पता चलता है कि एनडीए ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल करेगा.

24 सीटों पर होना है MLC चुनाव: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 मार्च तक नामांकन हुआ, जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 मार्च तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित थी. वहीं, 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: सारण में डिप्टी CM रेणु देवी बोलीं- 'चुनाव में BJP की ही होगी जीत'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.