ETV Bharat / state

गोपालगंज: रंगदारी नहीं देने पर होमगार्ड जवान की हत्या, विरोध में एनएच जाम

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:21 PM IST

gopalganj
gopalganj

नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में होमगार्ड जवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच- 28 पर शव रखकर सड़क जाम कर आगजनी की.

गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में होमगार्ड जवान की गोली मार कर हत्याकर दी गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच- 28 पर शव रखकर सड़क जाम कर आगजनी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया.

दरअसल, एकडेरवा गांव निवासी भोला सिंह, थावे स्थित गृह रक्षक कार्यालय में पोस्टेड थे. मंगलवार को रोज की तरह भोला सिंह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल होमगार्ड जवान को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचने पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

gopalganj
आगजनी कर सड़क जाम करते लोग

चार घंटे तक रहा सड़क जाम
वहीं, होमगार्ड जवान की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही चैनपट्टी के पास शव रख कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग मौके पर डीएम, एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. इस दौरान करीब चार घण्टे तक सड़क जाम रहा.

देखें रिपोर्ट

रंगदारी नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
बाद में पुलिस का धैर्य टूटा और आक्रोशित होकर जाम को खाली कराने लगे. इस दौरान दोनों ओर से नोक-झोंक हुई. बाद में सड़क को जाम से मुक्त कराया गया. वहीं,

'रंगदारी नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. इसके पहले भी पांच लाख की रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार कर घायल किया था. लेकिन आज उनकी हत्या कर दी गई'.-परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.