ETV Bharat / state

Gopalganj News: साधु यादव के आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज सुनवाई, सशरीर होना होगा हाजिर

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 12:08 PM IST

साधु यादव
साधु यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले साधु यादव के तीन साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज गोपालगंज में सुनवाई होनी है. इस मामले में वो फिलहाल जमानत पर रिहा हैं.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के पूर्व सांसद और लालू प्रसाद के साले साधु यादव के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आज फिर से कोर्ट में सुनवाई होनी है, जिसमें पूर्व सांसद को पेश होना होगा. इससे पहले एसीजेएम एके मानवेंद्र मिश्रा की एमपी-एमएलए कोर्ट में गुरुवार को उन्होंने सरेंडर कर दिया था. उन्हें आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तीन साल पुराने मामले में अदालत ने समन भेजा था. अदालत में पेश होने के बाद साधु यादव को सशर्त जमानत दे दी गई थी.

ये भी पढ़ेंः लालू प्रसाद के साले व पूर्व विधायक साधु यादव को सजा, 3 साल की कैद

साधु यादव की याचिका का हुआ था विरोधः आपको बता दें कि गुरुवार को आचार संहिता उल्लंघन मामले में जमानत मिलने से पहले सुनवाई के दौरान अभियोजन अधिकारी आनंद शंकर शर्मा ने साधु यादव की याचिका का विरोध किया था. विरोध और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी. आचार संहिता उल्लंघन के इसी मामले में आज फिर दोपहर बाद सुनवाई हो सकती है. इस समय साधु यादव गोपालगंज में ही हैं. जमानत की सुनवाई के दौरान शर्त रखी गई थी कि वह हर सुनवाई की तारीख को शारीरिक रूप से उपस्थित रहेंगे.

क्या है पूरा मामलाः दरअसल 16 अक्टूबर 2020 को विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा प्रत्याशी साधु यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. यह जुलूस हाजीपुर से बिना अनुमति के निकालकर मौनिया चौक लाया गया. साथ ही पूरे शहर में नारेबाजी की गई. यूपी के सुल्तानपुर जिले के मीरपुर गांव निवासी नगर थाने के सदर प्रखंड के सीओ विजय सिंह ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसी मामले में कोर्ट से समन जारी किया गया था. उसके बाद पूर्व सांसद अपने अधिवक्ता मुश्ताक आजम के साथ कोर्ट में पेश हुए और जमानत की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.