बोले मंगल पांडे - '34 करोड़ से गोपालगंज में बदलेगी स्वास्थ्य व्यवस्था, मॉडल बनेगा सदर अस्पताल'

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 11:02 PM IST

Health Minister said Gopalganj Sadar Hospital will become model

गोपालगंज में शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गोपालगंज सदर अस्पताल को जिले का मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा. इसको लेकर निविदा का कार्य पूरा कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने गोपालगंज सदर अस्पताल को जिले का मॉडल अस्पताल (Model Hospital) बनाने की बात कही. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गोपालगंज पहुंचे इस दौरान शहर में स्थित सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेसवार्ता में बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - लापरवाह सिस्टम: बहन को पीठ पर लादकर अस्पताल में भटकता रहा भाई, नहीं मिला स्ट्रेचर

सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जिला मॉडल अस्पताल को बनाने में 34 करोड़ 75 लाख का निविदा हो चूकी है. 3 करोड़ 67 लाख पर काम चल रहा है. सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सौन्दर्यीकरण, आधारभूत संरचना की मजबूती और बेहतरी के लिए लगातार कार्य हो रहा है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जिले में 3 करोड़ 30 लाख की लागत से भोज, छापर और कुसौंधी में एपीएचसी और पीएचसी निर्माणाधीन है. वहीं, सदर अस्पताल को 100 बेड के साथ मॉडल अस्पताल बनाया जा रहा है. जबकि कुचायकोट के सिपाया और फुलवरिया में 21 करोड़ 44 लाख की लागत से अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है. जिले में स्वास्थ्य के आधारभूत संरचना को मजबूत और बेहतर करने के लिए 34 करोड़ 75 लाख की योजनाओं का टेंडर हो चुका है. जबकि 3 करोड़ 67 लाख की योजनाओं का टेंडर होना है.

स्वस्थ्य मंत्री ने कहा हर विधानसभा स्तर पर छह विधानसभा क्षेत्रों में 6 एपीएचसी और 30 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले के पंचदेवरी, फुलवरिया और बरौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की जिम्मेवारी बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि बीएमएसआईसीएल को दी गयी है.

मंत्री ने कहा इन सीएचसी के साथ-साथ सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में भी पांच-पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा एक-एक अतिरिक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. उन्होंने कहा कि इन सभी 39 अस्पतालों के भवन निर्माण पर तकरीबन 51 करोड़ रुपए खर्च कर बनाया जाएगा. यह नव निर्मित अस्पताल पूर्णत: आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर आम लोगों से अपील की है कि अभी कोरोना गया नहीं है. सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

यह भी पढ़ें - बिहार के स्वास्थ्य का हाल: तीन दिनों तक अस्पताल में पड़ा रहा शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.