ETV Bharat / state

Bihar Flood: गोपालगंज में टूटा रिंग बांध, कई गांव में घुसा गंडक नदी का पानी

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 2:29 PM IST

गोपालगंज में गंडक नदी में रिंग बांध टूट जाने से कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. सिधवलिया ब्लॉक में बांध टूट जाने से कई गांवों के लोग तबाही में जीवन काट रहे हैं. उनलोगो को बस एक ही उम्मीद नजर आ रही है कि जिला प्रशासन से कुछ मदद मिल जाएं. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में रिंग बांध टूटा
गोपालगंज में रिंग बांध टूटा

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी के दबाव से रिंग बांध ध्वस्त (Demolition Of Gandak Dam In Gopalganj) हो गया है. सिधवलिया प्रखण्ड के शीतलपुर गांव में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शीतलपुर गांव के पास बने रिंग बांध पर जलस्तर बढ़ जाने के कारण रिंग बांध टूट गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन, बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन के टीम ने बांध की मरम्मती में हाथ लगा चुकी है. साथ ही बांध के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- नेपाल में भारी बारिश से बगहा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, VTR की सड़कें लबालब, देखें VIDEO

रिंग बांध टूटा, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी : दरअसल नेपाल के तराई वाले इलाकों में बारिश की वजह से गंडक नदी उफान पर है. यहां नदी की तेज धारा आने से दियारा इलाके की मुश्किलें बढ़ा दी है. उधर, गंडक नदी के तेज दबाव के कारण सिधवालिया प्रखंड के बंजारिया गांव के पास स्थित रिंग बांध टूट (Ring Dam Broken In Gopalganj ) गया. जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

सरकारी राहत के इंतजार में ग्रामीण: तटबंध पर शरण लिए बाढ़ पीड़ित सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें खाने के लिए कुछ अनाज मिल जाए. रहने के लिए प्लास्टिक मिल जाए. जिससे वो अपना और अपने बच्चों का पेट पाल सकें. बाढ़ पीड़ित सरकारी मदद की राह देख रहे हैं. बता दें कि वाल्मीकिनगर के गंडक बराज से छोड़े गए चार लाख चालीस हजार क्यूसेक पानी नौतन प्रखंड में तबाही मचाये हुए हैं.

कई गांवों को झेलनी पड़ सकती है बड़ी तबाही : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अबतक प्रशासन की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई है. ये बाढ़ पीड़ित गांव राशन, प्लास्टिक, चुड़ा मीठा की सरकार से मांग कर रहें है. ये बड़ा आबादी वाला गांव गंडक नदी की तबाही झेलने पर मजबूर हो गया है. इन ग्रामीणों को बड़ी तबाही झेलनी पड़ सकती है. दूसरी तरफ, बेबस लाचार बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने अभी तक अधिकारी नहीं पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में बाढ़ के कारण घरों में घुसा पानी, बैलगाड़ी पर शरण लेने को लोग मजबूर

Last Updated :Oct 10, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.