ETV Bharat / state

डबल मर्डर से दहला गोपालगंज, पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 6:42 AM IST

अपराधियों ने पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. चौबीस घंटे के अंदर हुई इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

शव
शव

गोपालगंज: जिले के मीरगंज में 24 घंटे के अंदर हुई दूसरी हत्या से पूरा मीरगंज दहल उठा. बीते दिनों गिट्टी व्यवसाई राजकुमार शर्मा की हत्या के 24 घंटे बीते भी नहीं थे कि अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

gopalganj
जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि अपराधियों ने पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. चौबीस घंटे के अंदर हुई इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जाता है कि अरुण कुमार की मौत काम से घर लौटते वक्त हुई. बाइक सवार 4 बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

गोपालगंज से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चार थाने की पुलिस पहुंची. जांच के लिए सारण डीआईजी आलोक कुमार वर्मा और आरक्षी अधीक्षक मनोज तिवारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं. आरक्षी अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Intro:गोपालगंज जिले के मीरगंज में 24 घंटे के अंदर हुई दूसरी हत्या से आज पूरा मीरगंज दहल उठा। आपको बता दें कि कल ही गैंगस्टर गिट्टी व्यवसाई राजकुमार शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आज अपराधियों ने पूर्व मुखिया को उनके वर्कशॉप पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । ताबड़तोड़ हुई हत्या से पुलिस महकमे सहित आम लोगों में खलबली मच गई।Body:गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत जिगना गांव के पास आज अपराधियों ने जिगना पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी । चौबीस घंटे के अंदर हुई इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई तथा लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया । आपको बता दें कि कल ही दोपहर गिट्टी व्यवसाई तथा गैंगस्टर राजकुमार शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके चौबीस घंटे के अंदर आज फिर अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी । वही मृतक अरुण कुमार सिंह पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह हत्याकांड में भी आरोपी थे तथा जेल से छूटकर कुछ ही दिन पूर्व आए थे । जिगना गांव निवासी स्वर्गीय स्वामीनाथ सिंह के पुत्र अरुण कुमार सिंह जिगना पंचायत के मुखिया रह चुके थे । सुबह जैसे ही वे घर से जिगना गांव के समीप मुख्य सड़क पर स्थित अपने वर्क पर आकर बैठे ही थे कि थोड़ी देर में दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे तथा उन्हें प्रणाम करके उन्हें करीब से उनके सर में गोली मार दी ।जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर चार थाने की पुलिस को बुला लिया गया था तथा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वही जांच के लिए सारण डीआईजी आलोक कुमार वर्मा तथा आरक्षी अधीक्षक गोपालगंज मनोज तिवारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं । वही जांच के लिए पहुंचे आरक्षी अधीक्षक गोपालगंज मनोज तिवारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

बाईट---मनोज तिवारी, एस पी गोपालगंजConclusion:जिले के मीरगंज मैं अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर दो ताबड़तोड़ हत्या कर नए साल में पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती पेश कर दी । वही इस हत्याकांड की जांच के लिए सारण डीआईजी आलोक कुमार वर्मा भी दल बल के साथ पहुंचे। आपको बता दें कि कुख्यात अपराधी विशाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चैन की सांस जरूर ली थी लेकिन नए साल में 24 घंटे के अंदर हुई इस दोहरे हत्याकांड ने पुलिस महकमे की नींद हराम कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.