ETV Bharat / state

हरियाणा से दरभंगा जा रही दो बसों से विदेशी शराब जब्त, चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:18 PM IST

Liquor recovered from bus
बस से शराब बरामद

गोपालगंज (Gopalganj) जिला के कुचायकोट प्रखंड के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने हरियाणा से दरभंगा जा रही दो बसों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिला के कुचायकोट (Kuchaykot) प्रखंड के बल्थरी चेकपोस्ट पर गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने दो बसों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें- ट्रक से 335 कार्टन शराब बरामद, जूट की बोरियों के नीचे छुपाई गई थी 31 लाख की मदिरा

दोनों बसें हरियाणा से दरभंगा जा रहीं थी. शराब पार्सल के कार्टून में भरकर रखा गया था. रेलिंग पाइप के अंदर भी भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाया गया था. पुलिस ने बस जब्त कर लिया और ड्राइवर व कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया. बस जब्त होने से उसमें सवार यात्रियों को परेशानी हुई. उन्हें दूसरी बस से दरभंगा भेजा गया.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि नियमित वाहन जांच के क्रम में बसों की तलाशी ली गई. कार्टून और रेलिंग पाइप में छिपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार किए गए बस ड्राइवरों और कंडक्टरों से पूछताछ की जा रही है. शराब किसने भेजा और किसे मिलना था इसकी जांच की जा रही है.

बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराब के अवैध धंधे में जुटे माफिया तरह-तरह की तरकीब लगाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसके लिए ट्रक, टैंकर, बस और एम्बुलेंस जैसे वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. गुरुवार को ही बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल के पास वाहन चेकिंग चलाकर हरियाणा नंबर के ट्रक में जूट की बोरी के नीचे छिपाकर लाई जा रही 335 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया गया. 6 अगस्त को सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बलिया मोड़ से शराब से भरी एम्बुलेंस को जब्त किया था. एम्बुलेंस से शराब की तस्करी की जा रहा थी. इसमें से 868 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें- 5 बीघा जमीन के लिए बीवी ने करवाया पति का कत्ल, 2 सगे बेटों ने दिया वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.