ट्रक से 335 कार्टन शराब बरामद, जूट की बोरियों के नीचे छुपाई गई थी 31 लाख की मदिरा

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 12:22 PM IST

शराब बरामद

उत्पाद विभाग की टीम ने बांका के बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल के पास से हरियाणा नंबर के ट्रक से 335 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. बरामद शराब की अनुमानित कीमत 31 लाख रुपये आंकी जा रही है.

बांका: बांका के रास्ते शराब तस्करी (Alcohol Smuggling) का खेल बदस्तूर जारी है. उत्पाद विभाग की टीम ने बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल के पास वाहन चेकिंग चलाकर हरियाणा नंबर के ट्रक में जूट की बोरी के नीचे छिपाकर लाई जा रही 335 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. हालांकि, पुलिसकर्मियों को चकमा देकर चालक मौके से भागने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ें- Video: यहां जमीन भी उगलती है कच्ची शराब...वीडियो देखकर भूल जाएंगे कि बिहार में शराबबंदी है

"गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप बांका के रास्ते कहीं ले जायी जा रही है. सूचना के बाद बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. इसी क्रम में झारखंड के हंसडीहा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका गया. ट्रक की तलाशी के दौरान 335 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है."- प्रमोद कुमार, अवर निरीक्षक, उत्पाद विभाग

देखें वीडियो

उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए जब ट्रक को जब रोका गया और ड्राइवर से पूछताछ की गई, तो उसने ट्रक में जूट का बोरा लदे होने की बात कही. इसके बाद उसे तिरपाल हटाकर दिखाने के लिए कहा गया. ड्राइवर अभी ट्रक पर चढ़ा ही था कि एक दूसरा ट्रक वहां पहुंचा, जिसे रोककर जांच टीम पूछताछ कर रही थी. इसी मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक वहां से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- अजीबो-गरीब तरीके से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस वाले भी रह गये दंग

अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि जब्त शराब में 750 एमएल के 103 कार्टन, 375 एमएल के 157 कार्टन और 180 एमएल के 75 कार्टन शराब बरामद किया गया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 31 लाख से अधिक है. ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ट्रक हरियाणा नंबर का है और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. वाहन मालिक और ट्रक चालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.