ETV Bharat / state

गोपालगंज में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, देखें मारपीट का LIVE VIDEO

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:40 PM IST

गोपालगंज में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
गोपालगंज में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

गोपालगंज में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (fight between two parties in Gopalganj) हुई है. घटना दो जनवरी की बताई जा रही है. मारपीट का वीडियो सोशल साइट पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना कटेया थाना क्षेत्र के अमेया गांव की है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग अपने दरवाजे के पास आग सेंक रहे थे. तभी लाठी डंडे से लैस कुछ लोग मौके पहुंचकर मारपीट करने लग रहे हैं.

गोपालगंज में मारपीट का वीडियो वायरल

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल (Criem in Gopalganj) हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोगों द्वारा घर के बाहर बैठे कुछ लोगों पर लाठी डंडों की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं. फिर देखते ही देखते दोनों ओर से एक-दूसरे पर लाठी डंडों से मारपीट शुरू हो गई. वायरल वीडियो 2 जनवरी का बताया जा रहा है. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो व मारपीट की घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह घटना 2 जनवरी की है और जिले के कटेया थाना क्षेत्र के अमेया गांव की घटना है.

ये भी पढ़ें- बेतिया में युवक का पेड़ पर लटकता शव बरामद, परिजनों ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप

दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट : वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग अपने दरवाजे के पास आग सेंक रहे है. तभी लाठी डंडे से लैस कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और लाठी डंडे उनके उपर चलाने लगे. मामले में पीड़ित लोगों के परिजन भी बीच-बचाव करते हुए लाठियां भाजनी शुरू कर दी. दोनों ओर से लाठी डंडों की बरसात हो गई. पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय थाना में दस लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल दर्ज मामले के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

गोपालगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद : गौरतलब है कि गोपालगंज में अपराधियों के हौसेल बुलंद हैं. रोजाना कहीं ना कहीं अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में क्राइम का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पुलिस कर रही है. कटेया थाना में दिए गए आवेदन में पीड़ित कटेया थाना क्षेत्र के अमेया गांव निवासी स्व. दूधनाथ तिवारी का बेटा अजय तिवारी ने कहा कि- 'मैं अपने दरवाजे पर बैठ कर आग सेंक रहा था. इसी बीच दस से पंद्रह की संख्या में आरोपी पहुंचे और दनादन लाठियों की बरसात कर दी. इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.