गोपालगंज: नए साल से पहले 70 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 11:37 AM IST

Updated : Dec 28, 2019, 2:08 PM IST

alcohal recovered in gopalganj

नए साल के आगमन के साथ ही उत्पाद विभाग को शराब तस्करी रोकने का अभियान तेज करने का निर्देश मिला है. जिसको लेकर उत्पाद विभाग के टीम ने शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर टीम को तैनात किया है.

गोपालगंज: नए साल को लेकर उत्पाद विभाग ने शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान तेज कर दिया है. इसी दौरान बल्थरी चेकपोस्ट और बल्थरी गांव मे दो वाहन से 70 पेटी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं एक युवक मौके पर से फरार हो गया.


अलग-अलग जगहों पर टीम तैनात
दरअसल नए साल के आगमन के साथ ही उत्पाद विभाग को शराब तस्करी रोकने का अभियान तेज करने का निर्देश मिला है. जिसको लेकर उत्पाद विभाग के टीम ने शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर टीम को तैनात किया है. ताकि किसी तरह की कोई जानकारी मिलने पर तत्काल उसे जब्त किया जाए. वहीं शराब माफिया तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान जब कोल्ड्रिंग बेचने वाले मारुती की तलाशी ली गई. तब उसमें बने तहखाने से 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या मामले पर बोली बीजेपी- यादव समाज की लड़की को किया जा रहा अपमानित

होंडा सिटी कार से शराब बरामद
इस दौरान उत्तर प्रदेश के महोबा गांव निवासी बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली से मारुती लेकर मुजफ्फरपुर ले जा रहा था. उत्पाद विभाग ने बल्थरी गांव से होंडा सिटी कार से 40 पेटी शराब बरामद किया है. हालांकि मौके का फायदा उठा कर धंधेबाज फरार होने में सफल रहा.

Intro:नए साल को लेकर उत्पाद विभाग की कार्यवाई हुई तेज, 70 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
------कोल्ड्रिंग भान में बने तहखाने व होंडा सिटी कार से की जा रही थी तस्करी

गोपालगंज। नए साल को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा शराब की तस्करी रोकने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी दौरान बल्थरी चेकपोस्ट व बल्थरी गाँव मे दो वाहन से 70 पेटी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया वही एक धंधेबाज मौका देख फरार होने में सफल रहा।







Body:दरअसल नए साल के आगमन के साथ ही उत्पाद विभाग को शराब तस्करी रोकने का अभियान तेज करने का निर्देश मिला हुआ है। जिसको लेकर उत्पाद विभाग के टीम ने शराब तस्करो पर अंकुश लगाने के लिए अलग अलग जगहों पर टीम को तैनात किया गया। ताकि किसी तरह की कोई जानकारी मिलने पर तत्काल उसे जप्त किया जाए। वही शराब माफियाओं द्वारा नए नए तरीके अपनाए जा रहे है। लेकिन उनके मंसूबों को उत्पादन विभाग एक बार फिर नाकाम किया है। जहां बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान जब कोल्ड्रिंग बेचने वाला मारुती भान की तालाशी ली गई तब उसमें बने तहखाने से 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। साथ ही उत्तर प्रदेश के महोबा गाँव निवासी बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली से भान को लेकर मुजफ्फरपुर ले जाना था। वही उत्पाद विभाग ने बल्थरी गांव से होंडा सिटी कार से 30 पेटी शराब को बरामद किया है। हलांकि मौके के फायदा उठा कर धंधेबाज फरार होने में सफल रहा।


Conclusion:लगातार शराब की बड़ी खेप बरामाद होना यह दर्शाता है कि सूबे में शराब बंदी का असर नगण्य साबित होता है।।
Last Updated :Dec 28, 2019, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.