ETV Bharat / state

Gopalganj News: डेढ़ धुर जमीन के लिए आपस में भिड़े दो पाटीदार, 8 लोग जख्मी.. 2 की स्थिति नाजुक

author img

By

Published : May 21, 2023, 11:20 AM IST

गोपालगंज में जमीन विवाद
गोपालगंज में जमीन विवाद

बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ये विवाद सिर्फ डेढ़ धुर जमीन के लिए शुरू जिसमें 8 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इनमें से दो की हालत नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज स्थित जादोपुर थाना क्षेत्र के नवादा चतुर बगहा गांव में शनिवार की रात दो पाटीदार आपस में उलझ गए. देखते ही देखते डेढ़ धुर जमीन के लिए जमकर लाठी-डंडे और चाकू से एक दूसरे पर हमला शुरू हो गया. जिससे दोनों पक्ष से महिला समेत 8 लोग जख्मी हो गए. वहीं इस घटना में चाकू लगने से एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दो लोगो की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य जख्मी लोगों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

पढ़ें-VIDEO: बिहार में जमीन विवाद में हैवान बने पड़ोसी, शख्स को घेरकर लाठियों से पीटा

डेढ़ धुर जमीन पर विवाद: जख्मियों में एक पक्ष के बुनियाद राम का बेटा रंजीत राम, बाबूलाल राम का बेटा बुनियाद राम, बुनियाद राम की पत्नी उर्मिला देवी और जगजीवन राम का बेटा गणेश राम के अलावा दूसरे पक्ष से गुदरी राम का बेटा मनरिका राम ,अमेरिका राम, पत्नी कांति देवी, अमेरिका राम का बेटा संदीप राम शामिल है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मनिरका राम और बुनियाद राम के बीच पूर्व से डेढ़ धुर जमीन के लिए विवाद चल रहा था. एक ही जमीन पर दोनों अपना-अपना दावा कर रहे थे. शनिवार की शाम डेढ़ धुर जमीन पर मिट्टी रखने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत कराया गया लेकिन फिर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए और देर रात एक दूसरे पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया.

महिला समेत 8 लोग जख्मी: इस हमले में दोनों पक्ष से महिला समेत 8 लोग जख्मी हो गए हैं. जबकि रंजीत राम को चाकू मार दी गई है जिससे उनकी हालत गंभीर है. सभी जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रंजीत राम और बुनियाद राम को गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं इस घटना के बारे में एक पक्ष के गणेश राम ने बताया कि हम लोगों के जमीन पर जबरन मिट्टी गिराया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई. जबकि दूसरे पक्ष के मनिरका राम ने बताया कि हमारे जमीन पर पाटीदार द्वारा जलावन की लकड़ी रखा गई थी. जिसे हटाने की बात कही गई तो इसी बात को लेकर उन लोगों ने लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया.

"हम लोगों के जमीन पर जबरन मिट्टी गिराया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई. घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. पूर्व से डेढ़ धुर जमीन के लिए विवाद चल रहा था."-गणेश राम, जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.