ETV Bharat / state

Gopalganj News: ससुराल के दरवाजे पर किया बेटी का अंतिम संस्कार, वजह जान चौंक जाएंगे आप

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 5:11 PM IST

गोपालगंज में संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत हो गई. मौत के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. वहीं, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. हत्या से नाराज मायके वालों ने नवविवाहिता के ससुराल वालों के घर के सामने शव को जला दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शादी के चार माह के बाद ही ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. परिजनों ने शव को लेकर मृतका के ससुराल आलापुर पहुंचे. जहां उसके घर के सामने दाह संस्कार कर दिया गया. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद आक्रोशित मायकेवालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इस दौरान भारी संख्या में लोग भी मौजूद थे. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर अक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. मामला माझागढ़ थाना क्षेत्र के आलापुर गांव का है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

गोपालगंज में नवविवाहिता का दाह संस्कार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सवना गांव निवासी शंभू शरण प्रसाद ने अपनी इकलौती बेटी निशा कुमारी की शादी फरवरी माह में अलापुर गांव निवासी मुकेश कुमार से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से करायी थी. उसने कभी सोचा नहीं था की जिस बेटी को घर से विदा कर रहा है. उस बेटी की महज 4 माह के बाद हत्या कर दी जाएगी.

ससुराल वालों ने बेटी की कर दी हत्या: मृतका के पिता ने बताया कि ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसके गले में फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी गई. पड़ोसी द्वारा फोन कर इसकी जानकारी दी गई. जानकारी पाकर जब पहुंचे तो शव कमरे में पड़ा था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के आने की भनक लगते ही ससुराल के सभी लोग फरार हो गए.

दहेज के लिए करता था प्रताड़ित: मृतक के पिता ने बताया कि शादी के बाद उसका पति और ससुराल पक्ष के द्वारा 10 लाख रुपए और कार की मांग करता था. नहीं देने पर मारपीट करता था. उसके पति का किसी दूसरे लड़की से अवैध संबंध था.पिता ने बताया कि अवैध संबंध का पता चलने पर मृतका विरोध करती थी. जिसको लेकर भी उसे प्रताड़ित करता था. कई बार समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया, लेकिन पता नहीं था की उसकी हत्या कर दी जाएगी.

"शव जलाने की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस पहुंची है. मामले को शांत कराया गया है. बरामद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया था." -दिनेश यादव, थानाध्यक्ष

Last Updated :Jul 19, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.