समाज सुधार अभियान: गोपालगंज में बोले CM नीतीश- शराबबंदी के बावूजद हर साल 2 करोड़ टूरिस्ट आते हैं बिहार

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 8:25 PM IST

समाज सुधार अभियान

समाज सुधार अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज (CM Nitish reached Gopalganj) पहुंचे. यहां पर उन्होंने जीविका दीदियों और लोगों को संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan ) पर हैं. यात्रा के तहत वे गोपालगंज पहुंचे. यहां वे गोपालगंज, छपरा, सिवान के विकास योजनाओं की समीक्षा कर की. साथ ही यहां पर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. वहीं, जिले के मिंज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और लोगों को भी संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें : समाज सुधार यात्रा: गोपालगंज में बोले CM नीतीश- 'शराबकांड याद है न.. पियोगे तो मर जाओगे'

दरअसल, सूबे में पूर्ण नशामुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह की मुक्ति को लेकर समाज सुधार अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत गोपालगंज पहुंचे नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस बीच अधिकारियों व नेताओं ने उन्हें अंगवस्त्र, मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई जीविका समूह को करोड़ों रुपये का चेक दिया.

देखें वीडियो

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी का अभियान उनका जारी रहेगा और जीविका दीदियों की भूमिका इस अभियान में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि महिलाओं की मांग पर ही शराबबंदी की थी. शराबबंदी के बावजूद कुछ लोग गड़बड़ कर रहे हैं, लेकिन उन लोगों के खिलाफ महिलाएं हीं संगठित होकर आवाज बुलंद कर सकती हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि, समाज में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह से मुक्ति के लिए अभियान की शुरुआत की गई . हर शहर, गांव और कस्बा में समाज सुधार अभियान जारी रहेगा. शराबबंदी को लेकर विरोधियों के समीक्षा करने वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, कुछ लोगों को बोलने की आदत होती है. लेकिन शराबबंदी का समर्थन राज्य के अधिकांश लोगों ने किया था. शराबबंदी के बाद कुछ लोगों की शराब पीने से मौत हुई है. जब वह शराब पीएगा तो उसकी मौत होगी हीं. जब लोगों की मौत होती है, तो लोग लोग कुछ-कुछ बोलने लगते हैं.

'राज्य में शराबबंदी के बाद पहली बार जहरीली शराब से गोपालगंज में ही लोगों की ज्यादा पैमाने पर मौत हुई थी. उसमें सात दोषियों को न्यायालय ने फांसी की सजा सुना दी. गड़बड़ करने वाले कभी बख्शे नहीं जाएंगे. हम छात्र जीवन से शराबखोरी के खिलाफ रहे हैं, महिलाओं के आग्रह पर शराबबंदी लागू किया गया है. राज्य शराबबंदी से खुशहाली आई है, लोग अब मुस्कुराते हुए काम से घर लौटते हैं, लोगों की सेहत में सुधार आया है.' नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

इसे भी पढ़ें- समाज सुधार अभियान: जाने क्यों गांधी की कर्मभूमि से एक बार नीतीश ने अभियान की शुरुआत की

उन्होंने कहा कि, गड़बड़ करने वाले समाज में तो होते ही हैं, जो अच्छे कामों के बावजूद गड़बड़ी करते हैं, ऐसे लोगों को समझने की जरुरत है. डब्लूएचओ ने 2018 में रिपोर्ट जारी किया था. जिसमें 30 लाख लोगों की पूरी दुनिया मे शराब पीने से मौत होती है. साथ ही 200 बीमारियों की उत्पति होती है. 13 फीसदी 20 से 39 आयुवर्ग के लोगों की मौत होती है. 2 करोड़ से ज्यादे टूरिस्ट शराबबंदी के बावजूद प्रतिवर्ष बिहार आते हैं.

मुख्यमंत्री ने दहेज प्रथा की चर्चा करते हुए कहा कि ये बहुत खराब है. कई जगह पर लोग शादी के बाद लड़की को तंग करते हैं कि और पैसे मिलने चाहिए. उन्होंने कहा कि कानूनी रुप से दहेज लेना अपराध है. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रचार कीजिए की दहेज प्रथा बहुत खराब काम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस वैवाहिक समारोह के आमंत्रण पत्र (कार्ड) पर दहेज मुक्त लिखा होगा. उसी शादी में हम जायेंगे. मेरा कितना भी कोई नजदीकी होगा, अगर शादी के कार्ड कार्ड पर दहेज मुक्त विवाह नहीं लिखा होगा तो हम उसमें नहीं जाएंगे. लोगों से भी इस बात की शपथ लेने की अपील की.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से समाज सुधार अभियान पर निकले हैं. उन्होंने मोतिहारी से यात्रा की शुरुआत की. वहां उन्होंने पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले के विकास की समीक्षा की. मोतिहारी से यात्रा के बाद सीएम पटना लौट आए थे. आज यात्रा का दूसरा दिन है. ये उनकी 13वीं यात्रा है. समाज सुधार यात्रा 15 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री 12 जिलों में जाकर 15 जिलों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा में सभी आला अधिकारी के साथ जिले के प्रभारी मंत्री और सभी जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला , कहा- 'समाज सुधार' के नाम पर सिर्फ चल रहा है नौटंकी और दिखावा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 24, 2021, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.