ETV Bharat / state

BJP की मुकेश सहनी से अपील- 'हमारे साथ चलिए, एक सीट कोई मुद्दा नहीं होता'

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 10:57 PM IST

मुकेश सहनी पर बोले संजय जायसवाल
मुकेश सहनी पर बोले संजय जायसवाल

बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के बहाने क्या मुकेश सहनी एनडीए छोड़ देंगे (Mukesh Sahani Leave NDA)? इन सवालों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि हम तो चाहेंगे कि वे हमारे साथ ही रहें, बाकी उनको खुद ही फैसला लेना है.

गोपालगंज: बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) को लेकर जब से बीजेपी ने बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है, तब से वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) नाराज चल रहे हैं. उन्होंने ऐलान भी कर दिया है कि वो भी उस सीट से अपना प्रत्याशी उतारेंगे. हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल हमारे साथ हैं. ऐसे में हम लोग चाहेंगे कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी हमारे साथ चलें, एक सीट कोई मुद्दा नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: NDA में मुकेश सहनी की उपेक्षा पर बोले तेजस्वी- 'जब तक इस्तेमाल करना था कर लिए, अब बलि का बकरा बना दिए'

बोचहां में एक साथ चुनाव लड़ें: गोपालगंज में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक करने पहुंचे डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का प्रयास है कि वीआइपी भी बोचहां में एक साथ चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन विधानसभा चुनाव में हुआ था. बिहार में 121 सीटों पर बीजेपी और 122 सीटों पर जेडीयू ने चुनाव लड़ा था. हमने अपने कोटे से वीआईपी को और जेडीयू ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को सीट दी थी. हमलोगों ने तब बोचहां में अपनी सीटिंग विधायक बेबी कुमारी की जगह वीआईपी को सीट दे दी थी.

बेबी कुमारी को समर्थन करें: संजय जायसवाल ने कहा कि बोचहां में चूकि विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया है, ऐसे में हमने तय किया है कि बेबी कुमारी को वहां से चुनाव लड़ाया जाए. इसकी सूचना हमने अपने सभी घटक दलों को दे दी है. जेडीयू और हम हमारे साथ हैं. लिहाजा हमलोग चाहेंगे कि वीआईपी भी हमारे साथ आ जाएं.

वीआईपी को तय करना है रास्ता: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी बोचहां विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए के सभी घटक दल साथ चल रहे हैं. हम लोग चाहेंगे कि वीआइपी भी साथ में चलें. एक सीट कोई मुद्दा नहीं होता है. एनडीए के सभी पार्टी के जिलाध्यक्षों को बीस सूत्री समेत अन्य जगहों पर समान हिस्सेदारी दी जाएगी. अब आगे का रास्ता वीआईपी को तय करना है.

ये भी पढ़ें: VIP की NDA से EXIT की है तैयारी? सरकार से दूरी और तेजस्वी को ऑफर तो इसी ओर कर रही है इशारा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.