गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में युवक के शरीर पर तेजाब फेंका (Acid Attack By Criminals In Gopalganj) गया है. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में इस युवक की अपने घर के पाटीदारों से किसी बात को लेकर अनबन थी. इसी कारण मुकदमा भी दर्ज था. इसी कारण युवक के पाटीदार ने विरोध करने से मना कर धमकी भी दी थी. इस बीच जब युवक बाइक से घर लौट रहा था, उसी दौरान इन लोगों ने युवक के शरीर पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब से झुलसने के बाद युवक को बैकुंठपुर सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक की पहचान बसहा गांवे के हितेश वर्मा ( पिता सत्यप्रकाश वर्मा) के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार : जमीन विवाद में तेजाब से हमला, 50 लोग घायल
पाटीदारों के विवाद में किया तेजाब से घायल: पीड़ित युवक ने बताया कि उसके पटीदारों से पहले से ही विवाद चल रहा था. उसी विवाद में कोर्ट में एफआईआर भी दर्ज है. इस एफआईआर की सुनवाई के दौरान हमेशा उसे धमकी मिलती थी. पाटीदारों ने केस वापस लेने के लिए दबाव भी बनाता था. जब उसने केस वापस लेने से मना कर दिया तो दिघवा दुबौली से घर लौटने के दौरान उस पर हमला कर दिया गया. मंदिर के पास दो बाइक पर पांच की संख्या में सवार बदमाशों ने पहले जबरदस्ती रोका. उसके बाद गाली देते हुए शरीर पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गये.
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद को लेकर सारण में तेजाब से हमला, 50 लोग घायल
पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि युवक पर तेजाब फेंके जाने की सूचना मिली है. पुलिस युवक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. इस हादसे में जख्मी हुए युवक का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस की टीम को सदर अस्पताल रवाना किया गया है.