गोपालगंज पुलिस के लिए सिरदर्द बने 2 बैल, बैलगाड़ी से बरामद हुई थी शराब

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 11:06 PM IST

Gopalganj police

गोपालगंज में बैल को लेकर काफी अजीबो गरीब मामला सामने आया है. शराबबंदी वाले बिहार में बैलगाड़ी को छोड़कर तस्कर तो भाग गए. अब बैल को लेने कोई नहीं आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले की पुलिस और उत्पाद विभाग के लिए दो बैल परेशानी का सबब बन गए हैं. दो बैल पुलिस के लिए ऐसी मुसीबत बने हैं, कि तमाम मामलों को सुलझाने वाली पुलिस खुद फंसी हुई है. दरअसल यह पूरा मामला जादोपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जादोपुर पुलिस के पास आठ महीनों से यह बैल जोड़ा है. हालांकि पुलिस ने इन दोनों बैलों की देखरेख का जिम्मा एक किसान को दे दिया है. बैल भी कम परेशान नहीं दिख रहे.

ये भी पढ़ें - गोपालगंज में बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, लात घूसों ने जमकर की पिटाई

पुलिस के मुताबिक, गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी 2022 को शाम के पौने आठ बजे के करीब रामपुर टेंगराही गांव के समीप शराब की तस्करी के आरोप में एक बैलगाड़ी को पकड़ा गया था. तत्कालीन थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. प्राथमिकी के मुताबिक एंटी लिकर टास्क फोर्स ने इस बैलगाड़ी को शराब तस्करी के मामले में जब्त किया था और कुछ शराब बरामद किए गए थे. इसके बाद जब्त किए गए दो बैल की जिम्मेदारी थाना पुलिस पर आ पड़ी. कुछ दिन तो दोनो बैल थाना परिसर में रहे, लेकिन बाद में पुलिस ने परेशानी देखते हुए थाने ने पास के एक गांव वाले को इन्हें रखने के लिए तैयार किया. पुलिस का कहना है कि बैलों को थाने में रखना आसान नहीं था.

इस दौरान इस परेशानी की जानकारी जब जिलाधिकारी को बताई गई तब उन्होंने बैल और बैलगाड़ी की कीमत तय कर नीलामी का निर्देश दे दिया. इस बीच, बैलों की कीमत 60 हजार रुपए तय कर दिए गए. नीलामी की दो तिथि गुजर गई लेकिन बैल और बैलगाड़ी का कोई खरीददार सामने नहीं आया.

बैल अभी भी पुलिस को हिरासत में है और ग्रामीण किसान की देखरेख में है. इधर, ग्रामीण किसान भी बैलों को लेकर डरा सहमा है. ग्रामीण को डर है कि अगर बैल को कुछ हो गया तो वह भी कानूनी रूप से फंस जाएगा.

''बैलों को नीलामी के प्रयास किए जा रहे हैं. जो भी कानून सम्मत कार्रवाई है वह जारी है.'' - राकेश कुमार, गोपालगंज के उत्पाद अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.