ETV Bharat / state

Gaya Crime News: आपसी रंजिश में युवक को चाकू घोंंपकर किया घायल, गंभीर हालत में पटना रेफर

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:11 AM IST

गया में युवक पर चाकू से हमला
गया में युवक पर चाकू से हमला

गया में एक युवक पर चाकू से हमला कर बदमाशों ने घायल कर दिया. घटना कोच थाना क्षेत्र की है. गंभीर हालत में युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पटना रेफर किया गया है. इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

गया: बिहार के गया में बदमाशों ने एक युवक को चाकू से कई दफा वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. चिंताजनक हालत में घायल को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना जिले के कोच थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- Bettiah Crime News: युवक को उधार मांगना पड़ा महंगा, 100 रुपये के लिए मारा चाकू

युवक पर चाकू से हमला: घटना की जानकारी होते ही कोच थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल शौच को खेत की ओर गए युवक के साथ इस तरह की घटना करने का आरोपी शख्स फरार हो गया है. युवक को चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना गया जिले के कोच थाना अंतर्गत परसामा शेखा बीघा गांव में घटित हुई है.

शौच के दौरान बदमाशों ने किया घायल: घटना के संबंध में बताया जाता है, कि परसामा शेखा बीघा के रहने वाले हरिओम दास का इसी गांव के लोकेश शर्मा नाम के व्यक्ति से पुराना विवाद था. बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर लोकेश शर्मा ने जानलेवा हमला किया और चाकू से कई वार कर हरिओम दास को गंभीर कर दिया. फिलहाल घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

वारदात के बाद बदमाश हुए फरार: परिजनों के मुताबिक हरिओम दास शौच के लिए खेत की ओर गया था. इसी क्रम में घात लगाकर लोकेश शर्मा द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. खेत में ही हरिओम दास पर चाकू से लोकेश शर्मा ने हमला किया और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से प्रहार किया है. घटना करने के बाद वह भाग निकलने में सफल रहा.

गया मेडिकल कॉलेज से पटना रेफर: घटना की जानकारी को बाद परिजन पहुंचे और घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. स्वास्थ्य केंद्र से उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. गया में इलाज करने के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख कर पटना रेफर कर दिया है. इधर, कोच थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.