ETV Bharat / state

गया में दहेज के लिए दानव बना परिवार, बहू और बच्चे को आग में झोंका, मौत

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:09 PM IST

सभी जानते हैं दहेज लेना और देना कानून अपराध है लेकिन आज भी समाज में दहेज लोग लेते और देते हैं. कुछ मामले तो ऐसे सामने आते हैं. जिससे सुन दिल दहल जाता है. बाराचट्टी के नीमा गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला और मासूम को आग के हवाले कर दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई.

गया में दहेज हत्या
दहेज हत्या

गया: दहेज की आग ने एक बार फिर कहर बरपाया है. जिसमें झुलस कर मां और मासूम की मौत हो गई. मामला जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के नीमा गांव का है. जहां ससुरालवालों ने नवविवाहिता और डेढ़ साल के बच्चे को जिंदा आग के हवाले कर दिया. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार में अवैध कमाई का सबसे बड़ा जरिया बना शराब, 12 से 13 हजार करोड़ का है कारोबार: पप्पू यादव

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने महिला के परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद महिला के परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:पुलिस को सूचना देने पर शराब माफियाओं ने की पिटाई, अब इंसाफ के लिए दर-दर की खा रहे ठोकरें

बेटी और नाती को जिंदा जलाकर मार डाला
इधर मृतक के पिता शत्रुधन सिंह ने बताया कि तीन साल पूर्व उसकी बेटी अर्चना देवी की शादी मुरारी सिंह के बेटे संटू सिंह के साथ हुई थी. शत्रुघन सिंह ने मृतक महिला के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी को ससुराल वाले हमेशा दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे. जिसकी जानाकारी बेटी ने कई बार दिया था. वहीं, मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिन देर रात ससुरालवालों ने बेटी और मासूम नाती के हाथ पैर बांधकर जिंदा जला दिया.

वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि मृतक का पति गुजरात के सूरत में कपड़ा दुकान में काम करता है. जो फिलहाल अभी वहीं है. वहीं, घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार की लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.