ETV Bharat / state

मंगला आरती कर 140 दिन बाद खोला गया विष्णुपद मंदिर, मास्क के साथ ही प्रवेश की अनुमति

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 10:58 AM IST

मंदिर
मंदिर

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में अनलॉक-6 की घोषणा कर दी है. जिसके बाद गया जिले में विष्णुपद मंदिर में अहले सुबह मंगला आरती कर श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया है.

गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को कोरोना की स्थिति का जायजा लिया था. इसके साथ ही कहा था कि राज्य में कोरोना के हालात अब काबू में है. ऐसे में राज्य में कई सेवाओं को सामान्य रूप से चालू किया जा सकता है. बिहार में गुरुवार से 140 दिन बाद अनलॉक-6 (Bihar Unlock-6) लागू कर दिया गया. जिसके अंतर्गत मंदिरों को भी खोलने का आदेश दिया गया है. वहीं गया में गुरुवार की सुबह मंगला आरती कर विष्णुपद मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Unlock : कोरोना की पाबंदियां खत्म, सीएम नीतीश ने किया बड़ा एलान

कोविड महामारी (Corona Virus In Bihar) से बचाव को लेकर बिहार राज्य में मंदिरों को बंद कर दिया गया था. जिससे श्रद्धालु कोविड महामारी की चपेट में न आ सके. वहीं, गुरुवार से सूबे के सभी मंदिरों को खोलने का आदेश दिया गया है. अहले सुबह मंगला आरती कर विष्णुपद मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. वहीं, विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर को शुक्रवार से बौद्ध परंपरा से पूजा कर खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें: पूरी तरह अनलॉक हो गया बिहार, अब सबकुछ खुलेगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा. विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5:00 बजे मंगला आरती कर आम श्रद्धालुओं के लिए विष्णुपद मंदिर का पट खोल दिया गया है. श्रद्धालुओं के शरीर का तापमान चेक कर और मास्क के साथ ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.

मन्दिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए मंदिर में रस्सी से घेराबंदी भी की गई है. मंदिर के गर्भ गृह में मात्र 5 से 7 लोगों को ही एक बार में जाने की अनुमति दी गई है. मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को एक साथ भीड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी. सीमित संख्या में मंदिर के गर्भ गृह में जाने की अनुमति रहेगी.

आपको बता दें कि गया विष्णुपद और महाबोधी मंदिर के अलावा कई मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. गया शहर के भस्मकूट पर्वत पर स्थित शक्ति पीठ मंगलागौरी मंदिर को गुरुवार की सुबह विशेष पूजा कर खोला गया है. इसके साथ ही बंग्लास्थान मन्दिर और वागेश्वरी मंदिर को भी खोला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.