ETV Bharat / state

रहें सावधान..! सोए लोगों पर अचेत करने वाला स्प्रे छिड़ककर चोरी की घटना को दिया जा रहा अंजाम

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 5:21 PM IST

गया के चेई गांव में चोरी की घटना हुई है. कहा जा रहा है कि स्प्रे का इस्तेमाल कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya Etv Bharat
Gaya Etv Bharat

गया : बिहार के गया में चोरी की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया है. एक ही गांव में एक ही रात को तीन घरों में चोरी की घटना (Theft In Gaya) हुई. ताज्जुब की बात यह है, कि सभी घरों में परिवार के सदस्य सोए हुए थे. इसके बावजूद अपराधियों ने दुस्साहस दिखाया. वहीं चोरी की घटना की कोई भनक घर में सोए परिवार को नहीं लग सकी. सुबह उठने पर चोरी की घटना का पता चला. गया में इन दिनों नींद में बेसुध कर देने वाला स्प्रे छिड़ककर चोरी की घटनाएं की जा रही (Crime In gaya) हैं.

ये भी पढ़ें - गया में स्प्रे छिड़ककर लाखों की संपत्ति चोरी, घर में सोते रह गये लोग

गया के चेई गांव में 3 घरों में हुई चोरी : जानकारी के अनुसार, गया जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत चेई गांव में 3 घरों में चोरी हुई. महज चंद मीटर की दूरी पर यह तीनों मकान थे, जहां अपराधियों ने आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया और फिर भाग निकलने में सफल रहे. ग्रामीणों के अनुसार दुर्गेश प्रसाद, प्रमोद साव और सावित्री देवी के घर में चोरी की घटनाएं हुई हैं.


स्प्रे छिड़ककर चोरी : लोगों के मुताबिक, इन तीनों घरों में परिवार के सदस्य सोए हुए थे. इसके बावजूद चोरों के घर में घुस आने की इन्हें कोई भनक नहीं लग सकी. ग्रामीणों को आशंका है कि अपराधियों ने कोई अचेत कर देने वाला स्प्रे का छिड़काव किया होगा. जिससे घर के लोग नींद में एकदम बेसुध हो गए और चोर आराम से चोरी कर फरार हो गए.

5 लाख की संपत्ति ले भागे अपराधी : तीनों घरों से करीब 5 लाख की संपत्ति अपराधी ले भागने में सफल रहे. दुर्गेश प्रसाद के घर से 42 हजार नकदी और डेढ़ से दो लाख के बीच की मूल्य के रहे जेवरात अपराधी ले गए. वहीं प्रमोद साव के घर से 72 हजार कैश और डेढ़ लाख से अधिक के जेवरात ले भागे. वहीं सावित्री देवी के घर में रहे हजारों की नगदी और कुछ जेवरात भी अपराधी समेट ले गए.



चेई गांव में दहशत का माहौल : एक ही रात में एक ही गांव में 3 घरों में चोरी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बीते सप्ताह भी गुरुआ थाना क्षेत्र में कई घरों में चोरी की घटना हुई थी. गांव के लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके. वहीं पीड़ित परिवारों ने पुलिस से मांग की है कि उनकी चोरी की गई संपत्ति को बरामद किया जाए.


घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस : गुरुआ थाना के चई गांव में 3 घरों में चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे थे. पुलिस पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी हासिल कर रही है. गुरुआ पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में संलिप्त रहे अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

''हमलोग रात में सोए हुए थे. पता नहीं चली चला चोर कैसे अंदर प्रवेश कर गया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब हम जगे तो अपने बच्चे को कहा तो वह भी यह नजारा देखकर हैरान था. ताला टूटा हुआ था. हम तो बर्बाद हो गए.'' - शीला देवी, पीड़िता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.