ETV Bharat / bharat

'घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं इंडी गठबंधन के लोग', PM मोदी का विपक्ष पर हमला - PM Modi Rally

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 9:32 AM IST

Updated : May 25, 2024, 12:42 PM IST

Narendra Modi: एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 के छठे फेज के लिए वोट डाले जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सातवें चरण का प्रचार चरण पर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 3 जगहों पर चुनावी सभा है. पटना में रामकृपाल यादव के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने दावा किया कि तीसरी बार भी केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

Narendra Modi
बिहार में नरेंद्र मोदी की रैली (ETV Bharat)

पटना: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलेते हुए कहा कि ये इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं. घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं. ये सबसे पहले अपने परिवार का ही सोचते हैं, बाकी सबको पीछे रखते हैं.

तीसरी बार भी मोदी सरकार: पीएम मोदी ने दावा किया कि तीसरी बार भी केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, 'चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. आप समझ लीजिए, जब ये इंडी गठबंधन वाले हर समय EVM को गाली देना शुरू कर दें, इसका मतलब है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है. 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा.'

आरक्षण पर आरजेडी-कांग्रेस को घेरा: प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस और इंडी गठबंधन इस सच्चाई से इंकार नहीं कर सकते कि ये संविधान बदलकर पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं लेकिन मैं भी आज बिहार की इस सामाजिक न्याय की पुण्य भूमि से देश और बिहार को एक गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है मैं SC-ST-OBC और अति पिछड़ों के हकों को छीनने नहीं दूंगा. मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है, बाबा साहेब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है.

उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगेंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली काराकाट लोकसभा क्षेत्र में होगी. काराकाट सीट पर एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. उनका सामना महागठबंधन की तरफ से सीपीआई माले कैंडिडेट राजाराम सिंह कुशवाहा और भोजपुरी स्टार पवन सिंह से हो रहा है. पिछले दिनों ही बीजेपी ने पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है. वहीं अब आज पीएम कुशवाहा के लिए वोट मांगने आ रहे हैं. दोपहर 1:00 बजे प्रधानमंत्री की सभा होगी.

बक्सर में पीएम की तीसरी रैली: बक्सर लोकसभा सीट पर भी प्रधानमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3:00 बजे वह बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस सीट पर मिथिलेश तिवारी बीजेपी के उम्मीदवार हैं, उनके सामने आरजेडी की ओर से विधायक सुधाकर सिंह मैदान में हैं. वहीं, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने बगावत कर नामांकन किया है. जिस वजह से बीजेपी की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री आज रैली के माध्यम से मिथिलेश तिवारी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर उनकी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी के रोड शो से रामकृपाल यादव को कितना फायदा?, हार के बावजूद तीसरी बार मैदान में है मीसा भारती - Patliputra Lok Sabha Seat

क्या 'पवन' की आंधी में ध्वस्त हो जाएगा कुशवाहा का 'किला'? जानिए काराकाट लोकसभा सीट का समीकरण - KARAKAT LOK SABHA SEAT

पूर्व IPS आनंद मिश्रा की एंट्री से रोचक हुई बक्सर की जंग, बढ़ी NDA और महागठबंधन की टेंशन - lok sabha election 2024

Last Updated : May 25, 2024, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.