ETV Bharat / state

हैदराबाद की पीड़िता को गया में दी गई अनोखी श्रद्धांजलि, महिलाओं ने अर्पित किया तलवार

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 3:22 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 7:06 AM IST

एक छात्रा ने कहा कि जब आरोपी की पहचान हो गई है और उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है तो फिर देरी किस बात की हो रही है. उन आरोपियों को सीधे फांसी क्यों नहीं दिया जा रहा है? अगर उन्हें तुरंत फांसी की सजा दी जाती को अन्य कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचेगा.

Gaya
Gaya

गया: हैदराबाद की घटना से पूरा देश आक्रोशित है. देश के हर कोने से आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है. कई जगह पर कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान में गया में महिलाओं ने तलवार से अर्पित कर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.

देश भर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में निर्भया कांड हुआ था. उस वक्त भी पूरा देश आक्रोशित था. हर तरफ से फांसी और न्याय देने की आवाज उठाई जा रही थी. लेकिन इस घटना के सात साल गुजर जाने के बाद भी इन पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई.

gaya
तलवार अर्पित करती महिला

तलवार से दी श्रद्धांजलि
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी एक महिला की दुष्कर्म के बाद जलाकर उसकी हत्या कर दी गई. मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. देश का वर्ग उन आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है. इस क्रम में गया में महिलाओं ने ने तलवार और खंजर अर्पित कर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.

महिलाएं हैं सबल
महिलाओं के लिए काम करनेवाली सत्यवती देवी बताती है कि वात्सली निर्भया शक्ति संस्था द्वारा पीड़िता को फूल और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि नहीं दे रहे बल्कि तलवार और खंजर से दे रहे हैं. ताकि समाज में यह संदेश जाए कि महिलाएं निर्बल नहीं हैं, महिलाएं सबल हैं.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

आत्मरक्षा के लिए करना होगा तैयार
वात्सली निर्भया शक्ति संस्था की सदस्या ने कहा कि देस में इस तरह की घटनाएं अन्य किसी के सात न हो इसके लिए लोगों के बीच जागरूकता लाने की जरूरत है. साथ ही लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना होगा. सभा में पहुंची एक महिला ने बताया इस घटना से हमलोग सदमे में हैं. इस देश की महिलाएं हर जगह खुद को असुरक्षित समझती हैं. इसलिए अब बेहद जरूरी है कि इस डर को खत्म किया जाए.

मन में किसी अनहोनी का डर
वहीं, एक छात्रा ने कहा कि जब आरोपी की पहचान हो गई है और उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है तो फिर देरी किस बात की हो रही है. उन आरोपियों को सीधे फांसी क्यों नहीं दिया जा रहा है? अगर उन्हें तुरंत फांसी की सजा दी जाती को अन्य कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचेगा. छात्रा ने बताया कि इस तरह की घटनाएं सामने आने के करण महिलाओं के मन में डर बैठ गया है. छात्राओं को कॉलेज, कोचिंग, बाजार किसी भी जगह जाने में डर लगता है. उनके मन में हमेशा डर बैठा रहता है कि न जाने कब कैसी अनहोनी हो जाएगी.

gaya
श्रद्धांजलि सभा का आोजन

महिलाओं को आना होगा आगे
एक अन्य महिला ने बताया कि इस कानून में बड़े बदलाव की जरूरत है. साथ ही ऐसी गंदी मानसिकता वाले लोगों को जागृत करने की भी जरूरत है. तभी देश के किसी भी कोने से महिलाए सुरक्षित बाहर निकल सकती हैं. संस्था की महिलाओं ने बताया कि अब समय आ गया है कि महिलाओं को खुद अपने लिए खड़ा होना पड़ेगा. इस देश की न्यायिक प्रक्रिया में बहुत वक्त लगता है. उसके लिए अब इंतजार नहीं किया जा सकता है.

Intro:हैदराबाद में घटित घटना को लेकर पूरा देश आक्रोशित है , आम से खास सभी मे गुस्सा व्याप्त है। देश के हर कोने में आरोपियों को फांसी देने का मांग,कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है और पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दिया जा रहा है। गया में इस घटना को लेकर आक्रोश हैं गया के महिलाओं ने प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि देने के लिए फुल अर्पित नही किया , बल्कि प्रियंका रेड्डी के तस्वीर पर तलवार अर्पित कर श्रदांजलि दी।


Body:16 दिसम्बर 2012 को देश के राजधानी में निर्भया कांड हुआ था ,पूरा देश इस कांड से आक्रोशित था। हर तरफ से फांसी और न्याय देने की आवाज उठाई जा रही थी फिर उसी सर्द की रात में हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हैवानियत कर उसे जलाकर मार दिया गया,ये घटना हर भारतीय झकझोर कर रख दिया,पूरा देश 2012 जैसा सड़क पर उतरकर फांसी और न्याय का मांग कर रहा है लेकिन गया के महिला समाज ना सड़क पर उतरी है ना ही कैंडिल मार्च निकाला है ना ही पुष्पांजलि किया है इन महिलाओं ने तलवार और खंजर प्रियंका रेड्डी के तस्वीर पर अर्पित किया है। महिलाओं के लिए काम करनेवाली सत्यवती देवी बताती है वात्सली निर्भया शक्ति संस्था द्वारा प्रियंका रेड्डी को ना मोमबत्ती जलाकर,ना फूल अर्पित करके हमलोग तलवार,खंजर अर्पित करके श्रदांजलि दिया है। यह संदेश दिया गया है महिलाओं को निर्बल मत समझो, महिलाएं संबल हैं। जो घटना प्रियंका रेड्डी के साथ हुआ है उस तरह की घटना और किसी के साथ ना हों , अपनी बेटियों को सुरक्षित रखना है उनमें जागरूकता लाना होगा,उनको आत्म रक्षा के लिए तैयार करना होगा। एक महिला ने बताया इस घटना से हमलोग शॉक है, हम कहां जाए खुद को सुरक्षित महसूस करे, हर उम्र हर तबके लोग नही छोड़ा जा रहा है। आज हमलोग तलवार भेट किये इसलिए हमलोग खुद में मजबूत बने। एक छात्रा ने बताया जब आरोपी का पहचान होगया है,उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है फिर देरी किस बात की उनको कानूनी प्रक्रिया क्यों लाया जा रहा है उनको सीधे फांसी दिया जाए अगर तुरन्त फांसी दिया जाएगा तो कोई भी इस तरह के घटना करने के पहले हजार बार सोचेगा। छात्रा ने बताया मुझे घरवालों ने घर से बाहर रहने के लिए भेजे है अच्छी पढ़ाई कर कुछ बने इस तरह की घटना डर पैदा कर देता है। हमलोग कैसे मैनेज करे हमेशा डर बना रहता है। कॉलेज जब डर, कोचिंग जाए तब डर, बाजार जाए तब डर लगता हैं। इतना घटना घट गया लेकिन आज तक बदलाव नही हुआ हमलोग क्या करे। एक महिला ने बताया कानून से बदलाव आएगा साथ ही हमलोग को जागृत होने पड़ेगा। हमारी बच्ची घर आने में देर कर देती है तो डर लगने लगता है। प्रियंका रेड्डी के घटना से दुखी हैं इस पर एक्शन जल्द होना चाहिए। संस्था से जुड़ी महिला ने बताया लड़किया या महिलाओं को खुद से अपने लिए खड़े रहना होगा। न्यायिक प्रक्रिया में बहुत वक़्त लगता है उसके लिए हमलोग इंतजार नही कर सकते है हम बाहर निकल रह है हमारे साथ कुछ गलत होनेवाला हैं तो आगे हमे लड़ना होगा। लड़कियों को खुद के लिए खुद से लड़ना होगा।


Conclusion:
Last Updated :Dec 5, 2019, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.