ETV Bharat / state

गयाः वायरल बुखार से दो बहनों की मौत, घर के अन्य सदस्य भी फीवर की चपेट में

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 1:25 PM IST

गया के इमामगंज प्रखंड में वायरल फीवर से दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों सगी बहनें थी. परिवार के अन्य लोगों भी इसकी चपेट में हैं.

वायरल बुखार
वायरल बुखार

गयाः बिहार के गया जिले में इमामगंज प्रखंड (Imamganj Block) क्षेत्र के जमुना गांव में वायरल बुखार (viral Fever) से एक सप्ताह के अंदर दो बहनों की मौत हो गयी है. मृतका के घर के कई सदस्य अभी वायरल बुखार से पीड़ित हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः बड़ी संख्या में बच्चे हो रहे बीमार, रोज सदर अस्पताल आ रहे 500 मरीज

जमुना गांव का निवासी जगेसर मिस्त्री की 18 वर्षीय बेटी पल्लवी कुमारी की मौत शुक्रवार को वायरल बुखार से हो गई. एक सप्ताह पहले उनकी एक 12 वर्षीय बच्ची सोनी कुमारी की वायरल बुखार से इलाज के दौरान मौत गई थी. वायरल बुखार से एक ही परिवार की दो किशोरियों की मौत से पूरा गांव सहमा हुआ है.

सिद्धपुर पंचायत के ग्रामीण राजेश कुमार उर्फ बंटू सिंह ने बताया कि जमुना का निवासी जगेसर मिस्त्री की दो बेटियों की वायरल बुखार से मौत गई है. उन्होंने बताया कि अभी भी इस बुखार की चपेट में घर के दो बच्चे और अन्य पीड़ित हैं. लेकिन अभी तक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से कोई मेडिकल टीम इलाज करने या सुध लेने नहीं पहुंची है.

ये भी पढ़ेंः 24 घंटे की बारिश ने बिगाड़ी मुजफ्फरपुर की सूरत, जलजमाव से पानी में डूबे कई इलाके

सिविल सर्जन डॉ के. के. राय ने बताया कि वायरल बुखार या अन्य किसी बीमारी से ग्रसित होने पर गांव के झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में न पड़ें. सरकारी अस्पताल में उचित इलाज की सुविधा है. दोनों बच्चियों को पहले गांव के डॉक्टरों से इलाज करवाया गया था. जिससे स्थिति बिगड़ गयी थी. पीड़ित के गांव में मेडिकल टीम जाएगी. स्वास्थ्य से सम्बंधित जो कार्य होगा, उसे करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.