ETV Bharat / state

Banka News: जितिया पर्व पर मां ने खोया घर का इकलौता चिराग, नदी में डूबकर हुई किशोर की मौत

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 11:24 AM IST

बांका में डूबने से किशोर की मौत
बांका में डूबने से किशोर की मौत

बांका में जितिया पर्व (Jitiya Vrat In Banka) पर नदी में नहाने गए किशोर की डूब कर मौत हो गई है. किशोर अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था जिस दौरान गहरे पानी में जाने से वो डूब गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बांका: बिहार के बांका में डूबने से किशोर की मौत हो गई है. मामला धोरेया थाना अंतर्गत चलना गांव का है जहां 12 वर्षीय बच्चा नदी में डूब गया. मृत की संतोष मंडल के 12 वर्षीय पुत्र सनी कुमार के रूप में हुई है, जो अपने साथी बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. आसपास के लोगों ने काफी गहराई बच्चे के शव को खोजकर निकाला है.

पढ़ें-Banka News: बौंसी में डूबने से युवक की मौत, शौच के लिए गया था तालाब किनारे

मां ने खोया इकलौता चिराग: ग्रामीणों ने धोरेया थाना को फोन करके घटना की जानकारी दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एएसआई कन्हैया शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया और कागजी करवारी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जितिया पर्व के दिन ही इकलौते पुत्र को खोने से मां का बुरा हाल है. मृतक के घर के पास ग्रामीणों का भीड़ जमा हो गई है.

पीड़ित परिवार को दिया जाएगा मुआवजा: मृतक के 70 वर्षीय दादा अनर्धान मंडल का भी रो-रो के बुरा हाल है. दादा ने बताया कि पोता ने कहा बाबा जल्दी ही आएंगे नदी नाहाने के लिए गांव के दोस्त के साथ जा रहे हैं, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा. धोरैया अंचला अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि चलना गांव के 12 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत की सूचना मृतक के पिता संतोष मंडल द्वारा फोन पर मिली है. आगे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

"घर से निकले से पहले मेरे पोते ने कहा कि बाबा दोस्तों के साथ नदी में नहाने जा रहे हैं. जल्दी वहां से नहाकर घर आ जाएंगे. जिसके बाद उसके नदी में डूबने की खबर मिली है."- अनर्धान मंडल, दादा

"पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार प्रक्रिया कर मुआवजा दिया जायेगा. घटना की सूचना पुलिस को बच्चे के पिता के द्वारा दी गई थी."-बिरेंद्र कुमार, अंचला अधिकारी, धोरैया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.