ETV Bharat / state

याद आया सुमो का वो बयान, 'कम से कम पितृपक्ष में तो छोड़ दीजिए'

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Sep 12, 2019, 12:23 PM IST

सुशील मोदी(फाइल फोटो)

साल 2018 के पितृपक्ष मेले में सुशील मोदी के बयान को लेकर विपक्ष एकबार फिर हमलावर है. कांग्रेस नेता ने तंज कसा है कि पिछली बार हाथ जोड़ने पर अपराधी शांत नहीं हुए, इसबार लगता है दंडवत करना पड़ेगा.

गया: गुरुवार को राजकीय पितृपक्ष मेला 2019 का उद्धाटन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे. ऐसे में साल 2018 के मेले में सुशील मोदी का बयान एकबार फिर याद आ रहा है. इसको लेकर विपक्ष एकबार फिर हमलावर है. कांग्रेस नेता ने तंज कसा है कि पिछली बार हाथ जोड़ने पर अपराधी शांत नहीं हुए, इसबार लगता है दंडवत करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रदेश में उपमुख्यमंत्री ही अपराध करने को कहें, वहां अपराधी पुलिस-प्रशासन से क्यों डरें?

दरअसल, सुशील मोदी ने साल 2018 में पितृपक्ष मेला उद्घाटन समारोह के मौके पर कहा था कि,'मेले में बाहर से आनेवाले व्यक्तियों को शिकायत का कोई भी मौका नहीं मिलना चाहिए. इसके लिए मैं अपराधियों से भी हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कि कम से कम पितृपक्ष में छोड़ दीजिए.'

सुशील मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता का तंज

विपक्ष ने जमकर ली थी चुटकी
सुमो के इस बयान पर उनकी जमकर किरकिरी हुई थी. विपक्ष ने उनपर बिहार में क्राइम को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. इस साल पितृपक्ष मेले में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के उद्घाटनकर्ता के रुप में आने से पितृपक्ष मेला 2018 के उद्धघाटन समारोह में दिया गया भाषण फिर से चर्चा में आ गया है.

'हाथ जोड़ने से काम नहीं चलेगा, लगता है दंडवत करना पडे़गा'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मिट्ठू ने कहा है कि पिछले वर्ष तो सुशील मोदी अपराधियों को हाथ जोड़कर अनुरोध कर रहे थे कि पितृपक्ष मेला तक कोई क्राइम मत कीजिये. उसके बाद खुलेआम कीजिये. इस वर्ष तो क्राइम चरम सीमा पर है. लगता है इसबार दंडवत करना पड़ेगा.

gaya
विजय कुमार मिट्ठू, कांग्रेस नेता

गया के क्राइम रेट में इजाफा
गौरतलब है कि गया के क्राइम रेट में इनदिनों इजाफा हुआ है. मेला क्षेत्र के चांद चौरा में दोहरा हत्याकांड हुआ. इसके बाद हाल के दिनों में ही दो बलात्कार का घटना घटित हुई. चोरी और लूटपाट को अंजाम देना तो आम हो गया है. ऐसे में विपक्ष का कहना है कि इस वर्ष उपमुख्यमंत्री को हाथ जोड़ने से नही दंडवत करने से ही शायद अपराधी मानेंगे.

Intro:राजकीय पितृपक्ष मेला 2019 का उद्घाटनकर्ता बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के उद्घाटनकर्ता में नाम आते ही पितृपक्ष मेला 2018 के उद्धघाटन समारोह में दिए गए भाषण फिर से चर्चा में आ गया है। सुशील मोदी के उस भाषण पर कॉंग्रेस ने कहा गत वर्ष से ज्यादा अपराध बढ़ गया है पिछले वर्ष हाथ जोड़े थे इस वर्ष दंडवत करेगे।


Body:पितृपक्ष मेला 2018 का उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा दिया गया भाषण "किसी भी बाहर से आनेवाले व्यक्ति को ,कोई भी शिकायत करने का मौका नही मिलना चाहिए। मैं अपराधियों से भी हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कम से कम पितृपक्ष में छोड़ दीजिए। माना करे ना करे कुछ न कुछ करते रहते है और पुलिस वाले उनके पीछे लगे रहते हैं।" उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का ये भाषण का अंश सरकार को खूब किरकिरी कराया था। विपक्ष बैठे बैठाए एक मुद्दा मिल गया था। विपक्ष के नेता तो हर सभा मे इस भाषण का जिक्र करते थे।

पितृपक्ष मेला का उद्घाटनकर्ता में सुशील मोदी के नाम आते ही राजनीति पार्टीयो में गत वर्ष का सुशील मोदी का भाषण ताजा हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मिट्ठू ने कहा पिछले वर्ष तो सुशील मोदी अपराधियों को हाथ जोड़कर अनुरोध कर रहे थे पितृपक्ष मेला तक कोई क्राइम मत कीजिये उसके बाद खुलेआम कीजिये। इस वर्ष तो क्राइम चरम सीमा पर है इस बार दंडवत करना पड़ेगा। मेला क्षेत्र के चांद चौरा में दोहरा हत्याकांड हुआ, हाल के दिनों में दो बलात्कार का घटना घटित हुआ है। चोरी और लूटपाट की घटना आम हो गया है। ऐसे इस वर्ष उपमुख्यमंत्री को हाथ जोड़ने से नही दंडवत करने से अपराधी मानेगा।


Conclusion:सर, पिछले वर्ष 21 सेकंड का सुशील मोदी का विसुअल व्हाट्सएप से भेज दे रहा हूँ। सर ये बयान सरकार को फजीहत में डाल दिया था।
Last Updated :Sep 12, 2019, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.