ETV Bharat / state

गया: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत एसएसबी के जवानों ने किया पौधारोपण

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 1:11 PM IST

गया जिले में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया. इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के माध्यम से लगभग 80 पौधे लगाए गए. इसके साथ ही कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की प्रसंशा कर जवानों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

ssb plant saplings under jal jeevan hariyali abhiyan
एसएसबी ने किया पौधारोपण

गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के बूंदाबीघा में जल जीवन हरियाली अभियान के मध्य विद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया. यह कार्य सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी बीबी पेसरा के कमांडेड राजेश कुमार के निर्देशानुसार ई-समवाय बिबि पेसरा कैम्प के असिस्टेंट कमांडेड अभिषेक कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान शीशम, पीपल, आंवला, कटहल, महुगानी आदि के पौधा लगाया गया.
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
दरअसल बूंदाबीघा के विद्यालय परिसर में सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी ई-समवाय बिबिपेसरा कैम्प के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्य किया गया. यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय भारत सरकार और बिहार सरकार के जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत किया गया. इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के माध्यम से लगभग 80 पौधे लगाए गए. श्री कुमार ने बताया कि पौधा रोपण सबके जीवन में बहुत महत्व रखता है. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से पौधे के रख-रखाव के लिए निवेदन किया.

ssb plant saplings under jal jeevan hariyali abhiyan
एसएसबी जवानों ने किया पौधारोपण
जवानों को किया प्रोत्साहितअसिस्टेंट कमाण्डेन्ट अभिषेक कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल नक्सल विरोधी अभियान के अलावा जन कल्याण कार्यक्रम, वन जीव संरक्षण और पौधा रोपण करके जिले में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. वहीं कमाण्डेन्ट श्री राजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की प्रसंशा कर जवानों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय बूंदाबीघा के शिक्षक मो. यूनिश, अफाक आलम, मो. सऊद आलम समेत ग्रामीण उपस्थित रहें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.