ETV Bharat / state

गया में रास्ते के विवाद में सरपंच की पिटाई, पड़ोसियों ने रॉड-डंडे से पीट-पीटकर तोड़ा हाथ

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 11:22 AM IST

गया में रास्ते के विवाद में सरपंच की पिटाई की गई है. घायल सरपंच को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला बेलागंज थाना क्षेत्र का है. पढे़ं पूरी खबर..

गया में रास्ते के विवाद में सरपंच की पिटाई
गया में रास्ते के विवाद में सरपंच की पिटाई

गया: बिहार के गया में सरपंच के साथ मारपीट की घटना (Sarpanch Beaten By People In Gaya) को अंजाम दिया गया है. बेलागंज थाना क्षेत्र में रास्ता के लिए हुए विवाद में राॅड और डंडे से पीट-पीटकर सरपंच को घायल कर दिया. जिसमें सरपंच का दाहिना हाथ टूट गया और सिर में भी गंभीर चोटें आई है. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सरपंच को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः मधुबनी जज से मारपीट मामला: CID ने शुरू की जांच, फॉरेंसिंक टीम के साथ पहुंची झंझारपुर कोर्ट

रास्ते के विवाद में सरपंच की पिटाई : यह मामला गया के लालगंज का गांव का है. जहां रास्ते को लेकर हुए विवाद में सरपंच के पड़ोसियों ने इसके साथ जोर जबरदस्ती करने के बाद मारपीट करने लगा. इसी मारपीट में सरपंच के पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर सरपंच को घायल कर दिया है. जिसमें सरपंच के सिर पर गहरी चोटें आई है और दायां हाथ चोटिल होकर टूट गया है. इस घटना के बाद सरपंच ने बेलागंज थाने में जाकर लिखित बयान देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहीं. तब पुलिस ने उसे थाने से बैरंग वापस लौटा दिया . घायल सरपंच की पहचान गया के बेलागंज प्रखंड स्थित लालगंज निवासी नंदकिशोर सिंह के रुप में हुई है.

गांव के ही पड़ोसी ने किया हमला: पीडित सरपंच नंदकिशोर सिंह ने बताया कि वह अपने घर जा रहे थे. उसी समय बगल के पड़ोसी विनोद सिंह, पंकज कुमार दोनों अपने हाथों में रॉड और लाठी डंडे लाकर मारपीट करने लगा. जब तक हम कुछ समझ पाते तब तक उनलोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. रॉड और लाठी की चोट से सिर में गंभीर चोटें आई है और दाहिना हाथ भी टूट गया है. उन्होंने बताया की पहले से पड़ोसी के लोगों से रास्ते को लेकर विवाद पहले से ही चल रहा था.

"इस तरह का मामला नहीं मिला है. अगर ऐसी किसी भी घटना की शिकायत आयेगी तो लिखित शिकायत पर केस दर्ज की जाएगी. यदि मेडिकल में पीड़ित भर्ती हैं तो फर्द बयान पर भी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी"- प्रशांत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बेलागंज

ये भी पढ़ेंः मधुबनी: पुरानी रंजिश में मारपीट, एक शख्स पर धारदार हथियार से हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.