ETV Bharat / state

Bihar News : लोगों को गर्मी से मिली राहत, हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 10:23 PM IST

गया के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शाम होते ही बारिश होते ही लोगों के चेहरे खिल उठे. जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से लोग लू भरी गर्मी से हलकान थे उन्हें ठंडक पहुंची है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

rain Etv Bharat
rain Etv Bharat

गया : बिहार के कई जिलों में लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी पड़ रही थी. पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका था. इसी बीच शुक्रवार शाम को पटना, गया समेत कई जिलों में हल्की बुंदाबांदी हुई. तेज हवाएं चली. इससे लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक शाम को ऐसा ही मौसम हो जाएगा. हालांकि बाद में गर्मी बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें - Gaya News: ईद पर सऊदी ब्रांड इत्र और बांग्लादेशी टोपी की डिंमाड, ओवैसी और इंडोनेशियाई टोपी से भी पटा बाजार

'इस सप्ताह तक हीटवेव की स्थिति कम होगी' : गया जिले में 12 अप्रैल से अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा था, जिसके कारण जिले में गर्मी और लू चल रही थी. इस बीच गुरुवार की शाम में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हुई और अब अगले तीन-चार दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और बीच-बीच में छोटे अंतराल रहेंगे. वहीं, शाम और रात के समय आंधी और तेज हवा चलने की संभावना है. इस सप्ताह तक हीटवेव की स्थिति कम हो जाएगी, लेकिन 25 अप्रैल और उसके बाद दिन में तापमान में तेज वृद्धि की उम्मीद है.

हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अगले दो दिनों तक पूर्वानुमान : गया जिले में 12 अप्रैल से अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह रहा था, जिस कारण गया जिले में गर्मी और लू चल रही थी, लोग प्री मानसून का इंतजार कर रहे थे, जिससे कि लोगों को राहत मिल सके. काफी इंतजार के बाद गुरुवार की शाम में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हुई. धूल भरी हवाओं के साथ बूंदाबांदी बारिश हुई. इसके बीच अगले तीन-चार दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और बीच-बीच में छोटे-छोटे अंतराल रहेंगे. शाम और रात के समय आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

''अगले तीन-चार दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और बीच-बीच में छोटे-छोटे अंतराल रहेंगे. शाम और रात के समय आंधी और तेज हवा चलने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक हीट वेव की स्थिति कम हो जाएगी. 25 अप्रैल और उसके बाद दिन में तापमान में तेज वृद्धि की उम्मीद है. वहीं प्री मानसून बारिश होने की संभावना बनी हुई है. छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी बारिश अगले दो दिनों में पूर्वानुमान है. हालांकि जिस तरह की बारिश का पूर्वानुमान है, वैसा नहीं है. ज्यादा जगहों पर बादल छाए रहेंगे.''- शैलेंद्र कुमार पटेल, मौसम वैज्ञानिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.