ETV Bharat / state

गया: पुलिस ने शातिर अपराधी अमरजीत यादव को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 9:46 AM IST

बिहार के गया और झारखंड में चतरा जिले के प्रतापपुर थाना इलाके में कई ममालों में वांछित कुख्यात अपराधी अमरजीत यादव की गिरफ्तारी कर ली गई है. जिले में मैगरा थाने की पुलिस ने अमरजीत यादव को उसके घर से धर दबोचा है.

police arrested vicious criminal amarjeet yadav
अपराधी अमरजीत यादव गिरफ्तार

गया: जिले के प्रतापपुर थाना इलाके में कई मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी अमरजीत यादव को मैगरा थाने की पुलिस ने उसके घर से धर दबोचा है. इस अपराधी पर बैंक में हमला कर लूट, रंगदारी मांगने और हत्या के साथ-साथ कई आपराधिक घटनाएं दर्ज है. यह गिरफ्तार अपराधी कोठी थाना क्षेत्र के कादरपुर गांव का रहने वाला है.

अपराधी गिरफ्तार
इस संबंध मैगरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अमरजीत यादव के ऊपर पूर्व में मैगरा बाजार में सीएसपी बैंक से लूट की घटना अंजाम देने, थाना क्षेत्र के चंदरी गांव में जेसीबी जलाने के मामले, सलैया थाना क्षेत्र में बाइक लूट की घटना को अंजाम देने और आमस थाना क्षेत्र के हरिदासपुर में दो बर्तन व्यवसाई की हत्या करने का मामला दर्ज है.


झारखंड में भी लूटपाट की घटना में संलिप्त
इसके ऊपर झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने समेत कई आपराधिक घटनाओं में इसकी संलिप्तता रही है. अमरजीत यादव को पुलिस लंबे अरसे से तलाश कर रही थी, लेकिन हर बार यह पुलिस के हाथ से भाग निकलता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.