ETV Bharat / state

गया: पानी और बिजली के लिए लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 14, 2019, 11:45 AM IST

Updated : Jun 14, 2019, 2:05 PM IST

आक्रोशित लोगों ने बताया कि उनलोगों को पिछले एक सप्ताह से बिजली ठीक तरीके से नहीं मिल रही है. इससे पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारीयों को सूचना भी दी गई. लेकिन आश्वाशन मिला मगर कोई काम नहीं हुआ.

पानी और बिजली के लिए लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

गया: जिले में प्रचंड गर्मी में भी शहर वासियों को बिजली और पानी नहीं मिल रही है. बिजली और पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर- 40 के आक्रोशित लोगों ने रामसागर-नवागढ़ी सड़क को जामकर आगजनी की. इस जाम से आम राहगीरों को काफी परेशानी हुई.

आक्रोशित लोगों ने बताया कि उनलोगों को पिछले एक सप्ताह से बिजली ठीक तरीके से नहीं मिल रही है. इससे पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारीयों को सूचना भी दी गई. लेकिन आश्वासन मिला मगर कोई काम नहीं हुआ. इसी कारण से हमलोगों को मजबूरन सड़क जाम करना पड़ा.

सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोग

लोगों ने समस्या हल नहीं होने पर दी चेतावनी

लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिजली की समस्या को तुरन्त हल नहीं किया जाता है तो ऐसे ही सड़क जाम रहेगा. गौरतलब है कि इस मोहल्ले में पिछले 3 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है. इसकी जानकारी भी बिजली विभाग को दी गई लेकिन टालमटोल कर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Intro:Body:गया में प्रचंड गर्मी में भी गया शहर वासियो को बिजली और पानी नही मिल रहा है, बिजली और पानी की समस्या को लेकर आज वार्ड 40 के आक्रोशित लोगों ने रामसागर नवागढ़ी सड़क मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया, मामला सिविल लाइन थानां और विष्णुपद थानां का क्षेत्र में पड़ता है, हालांकि जाम होने के बाद आम राहगीरों को काफी परेशानी हुई।
आक्रोशित लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बिजली ठीक तरीके से नही मिल रही है जिससे पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है, कई बार बिजली विभाग के अधिकारीयों को सूचना भी दी जाती है लेकिन आश्वाशन देकर चुप बैठ जाते है, जिससे आज हमलोग मजबूरन में सड़क जाम करना पड़ा, अगर बिजली की समस्या तुरन्त हल नहीं किया जाता है तो सड़क जाम ऐसा ही रहेगा, बताया गया कि इस मोहल्ले में पिछले 3 दिन से ट्रांसफार्मर खराब है इसकी जानकारी भी बिजली विभाग को दी गई लेकिन सिर्फ टालमटोल कर रही है

बाईट-- आक्रोशित युवक ।Conclusion:
Last Updated :Jun 14, 2019, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.