ETV Bharat / state

चमत्कार! तपती गर्मी में विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह के गुंबद से टपकती हैं पानी की बूंदें

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Apr 15, 2022, 9:20 AM IST

विष्णुपद मंदिर
विष्णुपद मंदिर

गया में स्थित विष्णुपद मंदिर (VishnuPad Temple In Gaya) में लोगों पर भगवान का आशीर्वाद टपक रहा है. यहां तपती गर्मी में गर्भ गृह के समीप ऊपरी सतह के गुंबद से जल की बूंदे टपक रही हैं. जहां इस चमत्कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. पढ़ें पूरी खबर...

गयाः बिहार के गया में स्थित विष्णुपद मंदिर में आस्था का साक्षात समागम देखा जा सकता है. एक तरफ जहां तपती गर्मी से जल सूख गए हैं तो वहीं, दूसरी तरफ विष्णुपद मंदिर (People Faith On Akashganga In VishnuPad Temple) में गर्भ गृह के समीप ऊपरी सतह के गुंबद से जल की बूंदे टपक रही हैं. मन से भगवान का ध्यान करके हाथ लगाने पर तुरंत ही पानी की बूंद टपकती है. धार्मिक दृष्टि से इसे चमत्कार तो विज्ञान की दृष्टि से इसे शोध का विषय कहा जा सकता है. हालांकि यहां के पंडा समाज का दावा है कि आज तक इस संबंध में कोई भी पता नहीं लगा सका है.

ये भी पढ़ेंः आज की प्रेरणा : जब व्यक्ति अपने कार्य में आनंद खोज लेता है तब वह पूर्णता प्राप्त कर लेता है

श्रद्धालुओं की लगी रहती है भीड़ः इस चमत्कार का आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, जिसके हाथ में पानी की बूंदे टपकती है, तो वह खुद को सौभाग्यशाली समझता है. इसके लिए लोग कतार में भी खड़े रहते हैं. देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं में इसे लेकर काफी जिज्ञासा रहती है. पानी की बूंद गिरते ही वे खुश हो जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः विष्णुपद मंदिर में अर्पित पिंडदान के 'पिंड' खरीद रहे गौ पालक.. दूध ज्यादा और चारे का खर्च भी आधा

भगवान का मिलता है आशीर्वादः विष्णुपद प्रबंधकारिणी के शंभू पंडा जी बताते हैं कि विष्णुपद में अद्भुत आकाशगंगा है. इसे भगवान का आशीर्वाद कहते हैं. गंगा की उत्पत्ति भगवान विष्णु के दाहिने अंगूठे से हुई थी. वैसे भी विष्णुपद में भगवान का चरण जहां है, वही गंगा है. विष्णुपद गर्भगृह से सटे छत के ऊपर गुंबद के समीप से जल टपकता है, कहां से जल आता है, पता नहीं चल सका है. पानी के स्त्रोत का भी पता नहीं चल सका है. यह धर्म की आकाशगंगा है, जो प्रभु का ध्यान लगाकर खड़े होते ही ऊपर से पानी की बूंदें टपककर आशीर्वाद के रूप में मिल जाती हैं. यह भगवान विष्णु का आशीर्वाद है.

छत पर जलजमाव का नहीं है कोई साधनः बताते हैं कि विष्णुपद गर्भ गृह विष्णु चरण से सटे पूरब गेट के छत की सतह से ऐसा होता है. पंडा कहते हैं कि पृथ्वी से जल सूख रहा है तो दूसरी ओर पानी की बूंदे टपक रही हैं. यह चमत्कार ही है. ऐसा कैसे होता है आज तक कोई पता नहीं लगा सका है. ऊपर छत पर सफाई करते हैं, लेकिन जल जमाव का कोई साधन भी नहीं है और उस पर भी तपती गर्मी है, तो ऐसे में यह पानी की बूंदे जो टपकती हैं, भगवान का आशीर्वाद ही हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated :Apr 15, 2022, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.