ETV Bharat / state

Naxalite attack in Gaya: ईंट-भट्ठा मालिक ने लेवी देने से किया मना तो मजदूरों पर तलवार से हमला

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Jun 9, 2022, 8:35 AM IST

गया में नक्सलियों ने ईंट-भट्टा मजदूरों पर तलवार से हमला (Naxalites attacked laborers with sword) किया है. बताया जाता है कि लेवी नहीं देने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हमले में दो मजदूर घायल हुए हैं. वहीं हमलावरों ने एक पर्चा छोड़ा है, जिसपर एमसीसी (MCC) और एक मोबाइल नंबर लिखा है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में नक्सली हमला
गया में नक्सली हमला

गया: बिहार के गया में लेवी नहीं देने पर मजदूरों पर हमला (Workers attacked for not paying levy) हुआ है. जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने तलवार से प्रहार कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल दोनों लोग ईंट-भट्ठा के मजदूर हैं. घटना के बाद दोनों घायल मजदूरों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटनास्थल पर एमसीसी लिखा एक कागज भी छोड़ा गया है, जिसमें एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ें: गया: नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर सामुदायिक भवन को उड़ाया, जीतनराम मांझी ने किया था उद्घाटन

लेवी के लिए ईंट-भट्ठा संचालक पर हमला: बताया जाता है कि डुमरिया-इमामगंज मुख्य सड़क के किनारे रजकेल नदी के पास स्थित एसएन ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों रवि कुमार और दुर्गा कुमार को हमलावरों ने तलवार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. रात में तलवार से लैस तीन हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. ईंट भट्ठा पर रहने वाले दूसरे मजदूर कुछ जान पाते, उससे पहले ही हमलावर दोनों को तलवार से बुरी तरह घायल कर फरार हो गए.


'काम नहीं छोड़ा तो जान मार देंगे': बेखौफ अपराधी भागने के क्रम में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों मजदूरों को धमकाते भी गए. साथ ही कहा कि यदि यहां काम नहीं छोड़ा तो अगली बार जान से मार दिए जाओगे. डुमरिया में स्थानीय पीएचसी में घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

पर्चे पर नक्सली संगठन का नाम: हमलावरों द्वारा घटनास्थल पर छोड़े गए एक पर्चे पर एक मोबाइल नम्बर और नीचे एमसीसी लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि हमलावर पिछले कई दिनों से ईंट भट्ठे के मालिक से रंगदारी के तौर पर राशि की डिमांड कर रहे थे. राशि नहीं मिलने पर इस तरह की घटना कर दहशत फैला दिया. इस घटना के बाद मजदूरों में भी भय व्याप्त हो गया है. वहीं इस घटना को लेकर ईंट भट्ठा के संचालक राजू के आवेदन पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है. डुमरिया पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए हमलावरों को चिह्नित करने में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated :Jun 9, 2022, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.