ETV Bharat / state

Bihar Bandh: आज से नक्सलियों का 48 घंटे का बिहार-झारखंड बंद का ऐलान, सुरक्षा बल चौकस

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 9:55 AM IST

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बिहार-झारखंड बंद का एलान किया है. 20 और 21 अप्रैल को यह बंदी रखी गई है. नक्सलियों के 48 घंटे की बंदी को देखते हुए सुरक्षा बलों को चौकस रहने को कहा गया है.

गयाः बिहार-झारखंड में आज से नक्सलियों द्वारा बंद का ऐलान किया गया है. दरअसल झारखंड के चतरा में 5 नक्सली नेताओं के मारे जाने को झूठी मुठभेड़ बताने के खिलाफ भाकपा माओवादी द्वारा इस महीने फिर से दो दिवसीय बंद का आह्वान किया गया है. इसी महीने ही 14-15 अप्रैल को भी नक्सलियों द्वारा बंदी आहूत की गई थी. आज के बंद का ऐलान पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी ने किया है.

ये भी पढ़ेंः हार्डकोर नक्सली राम दुलार यादव रोहतास से गिरफ्तार, लेवी वसूली के कई मामलों का है आरोपी

एक महीने में दूसरी बार बंदीः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा यह बंद 20 और 21 अप्रैल को हेगा. एक विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माओवादी ने इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि इसी महीने 14 और 15 अप्रैल को 2 दिनों की बंदी में गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में असर देखने को मिला था. अप्रैल महीने में ही दूसरी दफा फिर से 2 दिनों की बंदी को लेकर चौकसी बरती जा रही है, सुरक्षाबल चौकस हैं. वहीं, नक्सलियों के द्वारा इस तरह से लगातार बंदी बुलाए जाने से आम लोगों में हड़कंप है.

नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में बंदः दरअसल झारखंड के चतरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे. इस मुठभेड़ को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी फर्जी बता रहा है. नक्सलियों की ओर से विज्ञप्ति में बताया गया है कि 3 अप्रैल 2023 को गौतम पासवान, अमर, नंदू, संजीत, अजीत को झूठे मुठभेड़ में मार गिराया गया. इसे लेकर 20 और 21 अप्रैल को बिहार- झारखंड बंद का ऐलान करते हैं. नक्सली संगठन का आरोप है कि षड्यंत्र रचकर झूठा मुठभेड़ किया गया.

बंदी नहीं मानने पर कार्रवाई की चेतावनी: वहीं नक्सलियों द्वारा 48 घंटे की बंदी को नहीं माने जाने पर कार्रवाई की भी धमकी दी गई है. नक्सलियों के बंदी को देखते हुए नक्सल प्रभावित इलाके के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं, तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि नक्सलियों की बंदी को लेकर पूरी चौकसी बरती जाएगी. पिछले बार 14-15 अप्रैल को बुलाई गई बंदी की तरह ही कार्रवाई की जाएगी. वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार काम किया जाएगा.

"बंद को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश के अनुसार ही काम किया जाएगा. बंदी को लेकर पूरी चौकसी है"- मनोज राम, एसडीपीओ इमामगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.