ETV Bharat / state

Bar Girl In Gaya: बेशर्म मुखिया का डांस, बार बाला के साथ लिपट-लिपट कर किया नृत्य, फिर जबरन खिंचकर जमीन पर लेट गया

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 9:48 PM IST

Mukhiya dance in Gaya: गया में मुखिया का बार बालाओं के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मुखिया बार बालाओं के साथ लिपट लिपट कर डांस करते दिख रहा है. साथ ही जबरन खिंच कर मंच पर लेट भी गया. हद तो तब हो गई जब मुखिया को इस गैर जिम्मेदाराना हरकत पर शर्म भी नहीं आई और वह हंसते हुए दूसरे पल कमर थिरकाने लगा.

गया में बार बाला के साथ मुखिया का डांस
गया में बार बाला के साथ मुखिया का डांस

गया: बिहार के गया में एक मुखिया ने शर्मसार कर दिया. दरअसल आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में बार बाला के नाच के दौरान मुखिया का मिजाज कुछ ऐसा हुआ कि वे रुपए दिखाकर झूमने लगे. फिर अचानक बार बाला को अपने बाहों में जकड़ने लगे. उनके गुर्गों ने किसी तरह से मना किया तो बार बाला को छोड़ा. फिर भी बेशर्म मुखिया इस हरकत के बाद जमीन पर खुशी के मार कर लोटते नजर आए. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दिवाली की रात को चल रहा था आर्केस्ट्रा: मामला गया जिले के अतरी प्रखंड का है. अतरी प्रखंड के डिहुरी पंचायत के मुखिया अनिल चौधरी उर्फ कैलू चौधरी के पंचायत में ही आर्केस्ट्रा प्रोग्राम दिवाली की रात को चल रहा था. आर्केस्ट्रा प्रोग्राम को देखने के लिए जगह-जगह से लोग आए थे. वहीं इसके बीच मुखिया अनिल चौधरी मंच पर बैठे थे और अपने गुर्गों के साथ बार बाला के डांस के साथ थिरक रहे थे.

मुखिया के गुर्गों ने बार बाला को छुड़ाया: डांस करते-करते बार बाला मुखिया जी के पास आकर डांस करता देख, मुखिया जी और तेजी से नोट दिखाने और घुमाने लगे. इस क्रम में उन्होंने अचानक बार बाला को पकड़ा और बाहों में जकड़ने लगे. इससे बार बाला असहज हो गई. वहीं मुखिया के गुर्गों ने किसी तरह बार बाला को मुखिया से छुड़ाया.

मुखिया का नाचते वीडियो वायरल: बार बालाओं को उनके उनके चुगल से छुड़ाने के बाद भी मुखिया का मन नहीं माना. तभी अचानक मुखिया ने एक बार फिर उसे बाहों में जकड़ लिया. इससे बार बाला असहज हो गई. वहीं इसके बीच मुखिया जी के गुर्गों ने उन्हें समझाया और फिर उन्होंने बार बाला को बाहों से छोड़ा. हालांकि इसके बाद बेशर्मी की हद पार करते हुए मुखिया फिर से झूमने लगे. मंच पर लोटते भी नजर आए. जिसका तेजा से वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें

गया में पुलिस ने होटल में मारा रेड, बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे 18 युवक हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.