ETV Bharat / state

गया में मां-बेटे का फंदे से झूलता शव बरामद, 500 रुपये के बहुत सारे फटे नोट भी मिले

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 12:59 PM IST

गया में मां-बेटे
गया में मां-बेटे

गया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पंचायती अखाड़ा बादाम गली मोहल्ले में एक बंद घर से मां-बेटे का शव बरामद हुआ है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

गया: बिहार के गया जिले की घटना है. कोतवाली थाना के पास बंद घर से मां-बेटे का शव बरामद हुआ है. घटनास्थल पर कोतवाली थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट चुकी है. शव के पास बहुत सारे फटे हुए पांच सौ रुपये के नोट बरामद हुए हैं. पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे हत्या मानकर चल रही है. वहीं कमरा बंद होने की सूरत में इस घटना पर आत्महत्या का भी अंदेशा जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना में पेट्रोल पंप कर्मी ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, पुलिस कारणों की तलाश में जुटी

क्या है घटना-जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पंचायती अखाड़ा बादाम गली मोहल्ले में एक बंद घर से मां-बेटे का शव बरामद हुआ है. मृतकों की पहचान सुधा देवी और बेटे बबलू कुमार के रूप में की गई. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि दोनों ने सुसाइड किया है. क्योंकि फंदे से झूलता हुआ दोनों का शव पुलिस ने बरामद किया. हालांकि इस घटनाक्रम को हत्या की घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. हत्या या आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं को खंगालने में पुलिस की टीम जुटी है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी नगर निगम के कर्मचारी ने की आत्महत्या, प्रशासक के चेंबर में लगाई फांसी

बताते चलें कि घर में मां-बेटे का शव मिलने के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital Gaya) में भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से घटना की गुत्थी सुलझाने की बात की जा रही है. दीवार पर लिखी हुई बातें कोर्ट कचहरी की दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि परिवार में कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा था.

थानाध्यक्ष ने बताया-इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र अकेला ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का सामने आ रहा है. पुलिस मामले की अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लग पाएगा कि दोनों की मौत कैसे हुई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.