ETV Bharat / state

Gaya News: विदेशी शराब की रीपैकेजिंग का गोरखधंधा, 62 खाली बोतलों और स्टीकर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 24, 2023, 10:12 AM IST

बिहार के गया में विदेशी शराब का कारोबार काफी फल फूल रहा है. बोधगया एसडीपीओ के नेतृत्व में टेक्निकल सेल को मिलाकर विशेष टीम ने छापेमारी की. खाली बोतलों की रीपैकिंग के मामले में एक यूपी की महिला को गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बोधगया में शराब तस्कर गिरफ्तार
बोधगया में शराब तस्कर गिरफ्तार

गया: बिहार के गया में विदेशी शराब की खाली बोतलों में रीपैकिंग का मामला सामने आया है. यहां बोतलों पर बड़े ब्रांड का स्टीकर लगाकर उसे ऊंचे दामों में बेचा जा रहा था. जानकारी मिलने के बाद गया एसएसपी ने बोधगया एसडीपीओ के नेतृत्व में टेक्निकल सेल को मिलाकर एक विशेष टीम का गठन किया. गुप्त सूचना के बाद एसएसपी द्वारा गठित विशेष टीम चिन्हित स्थान पर पहुंच गई. विशेष टीम ने बोधगया थाना अंतर्गत मस्तीपुर गांव में रूट इंस्टिट्यूट के पास एक घर में छापेमारी की. इस बीच पुलिस के आने की भनक लगते ही एक महिला उक्त घर से निकलकर भागने की कोशिश करने लगी लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में सामने आया कि वह विदेशी शराब के रीपैकिंग के इस गोरखधंधे को चला रही थी.

पढ़ें-Gaya Crime: ऑटो से ढोयी जा रही 300 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार

62 खाली शराब की बोतलें बरामद: पुलिस की टीम ने घर में तलाशी अभियान चलाया जिसके दौरान वहां पर रखें 62 विदेशी शराब की खाली बोतलों के अलावा 88 पीस स्टिकर और ढक्कन बरामद किए गए. चार बोतल विदेशी शराब भी मिली है. इस तरह का गोरखधंधा अरसे से चल रहा था. यूपी की महिला गया के बोधगया में पहुंचकर इस तरह से विदेशी शराब की रीपैकिंग के गोरखधंधे में जुटी थी. इस मामले में पुलिस को और भी अन्य लोगों की तलाश है. वहीं महिला से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला के पुत्र की भी तलाश की जा रही है.

यूपी की रहने वाली है गिरफ्तार महिला: गिरफ्तार महिला उत्तर प्रदेश के मुगलसराय अंतर्गत रवि नगर की रहने वाली है. उसकी पहचान महेश प्रसाद की पत्नी साधना देवी के रूप में हुई है. वह वर्तमान में बोधगया थाना अंतर्गत मस्तीपुर में ही रह रही थी और इस तरह के विदेशी शराब का गोरखधंधा चला रही थी. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बेहद कम दामों में विदेशी शराब को मंगवा कर बोधगया के मस्तीपुर में रीपैकिंग का धंधा चलाया जा रहा था. रीपैकिंग कर उसे ऊंचे मूल्य पर बेचा जा रहा था. लंबे समय से इस तरह का धंधा किए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल यूपी की महिला को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश जारी है. छापेमारी में 62 पीस खाली शराब की बोतलें, 88 पीस स्टीकर और ढक्कन बरामद हुए हैं.

"बेहद कम दामों में विदेशी शराब को मंगवा कर बोधगया के मस्तीपुर में रीपैकिंग का धंधा चलाया जा रहा था. रीपैकिंग कर उसे ऊंचे मूल्य पर बेचा जा रहा था. लंबे समय से इस तरह का धंधा किए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल यूपी की महिला को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश जारी है. छापेमारी में 62 पीस खाली शराब की बोतलें, 88 पीस स्टीकर और ढक्कन बरामद हुए हैं."- आशीष भारती, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.