ETV Bharat / state

10वें दिन सीताकुंड में होता है पिंडदान, पूर्वजों से ऐसे मांगे सुहागिन होने का वरदान

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:01 AM IST

नोेे
नोे

गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला इस बार रद्द कर दिया गया है. परंपरा अनुसार, पंडा और पुरोहित यहां पिंडदान कर रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान मृत्यु लोक से पूर्वज पृथ्वी लोक गयाजी में आते हैं. पढ़ें, 10वें दिन का महत्व...

गया: मोक्ष की नगरी गया जी में पिंडदान के दसवें दिन मातृ नवमी को सीताकुंड और रामगया तीर्थ इन दो पुण्य तीर्थो में पिंडदान करने का विधान है. दसवें दिन सीताकुंड पर सुहाग पिटारी दान और बालू का पिंड अर्पित किया जाता है. फल्गु नदी की बालू से पिंड बना विधि विधान पूरा किया जाता है.

सीताकुंड को लेकर एक कथा प्रचलित हैं. कथा ये है कि जब राम, लक्षमण और माता सीता वनवास काल में राजा दशरथ की मृत्यु के पश्चात पिंडदान करने गया जी में आए. भगवान श्रीराम और लक्ष्मण पिंड की सामग्री लेने के लिए चले गए. इसी बीच राजा दशरथ की आकाशवाणी हुई. जिसमें राजा दशरथ ने कहा पुत्री सीता जल्दी से हमें पिंड दे दो. पिंड देने का मुहूर्त बीता जा रहा है. माता सीता ने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के आने में देरी होते देख फल्गु नदी के बालू का पिंड बनाया और राजा दशरथ को अर्पित कर दिया. इसके बाद राजा दशरथ को मोक्ष की प्राप्ति हुई. तब से सीताकुंड पिंडवेदी पर बालू का पिंड बनाकर पितरों को देने का प्रावधान है.

ईटीवी भारत विशेष

जब श्री राम ने मांगी गवाही...
राजा दशरथ को पिंडदान करने की बात जब माता सीता ने श्रीराम को बताई. तो उन्होंने कहा कि बिना किसी सामग्री के पिंडदान कैसे किया जा सकता है. क्योंकि माता सीता ने गाय, फल्गु नदी और केतकी के फूल तीनों को साक्षी मानकर पिंडदान किया था. तो उन्होंने तीनों से आग्रह किया कि बताएं पिंडदान किया जा चुका है.

सीता कुंड (फाइल फोटो )
सीता कुंड (फाइल फोटो )

झूठ बोल गए गाय, फल्गु और केतकी के फूल...
इस बाबत, गाय, फल्गु और केतकी तीनों मुकर गए. अंत में माता सीता ने राजा दशरथ को याद कर प्रामणिकता देने की बात कही. राजा दशरथ ने श्री राम को बताया कि सीता ने मुहूर्त निकलता देख ऐन मौके पर मुझे पिंडदान कर दिया था.

भगवान दशरथ को पिंडदान करती मां सीता (कांसेप्ट इमेज )
भगवान दशरथ को पिंडदान करती मां सीता (कांसेप्ट इमेज )

गाय, फल्गु और केतकी को मिला श्राप

  • वहीं, तीनों की झूठी गवाही पर क्रोधित हुई माता सीता ने श्राप दे दिया
  • माता सीता ने गाय को श्राप दिया कि तू पूज्य होकर भी लोगों का जूठा खाएगी.
  • फल्गु को श्राप दिया कि नदी, जा तू सिर्फ नाम की नदी रहेगी, तुझमें पानी नहीं रहेगा.
  • केतकी के फूल को श्राप दिया कि तुझे पूजा में कभी नहीं चढ़ाया जाएगा.
  • ये तीनों श्राप आज भी चरितार्थ हैं.

सुहागिन होने का मिलता है आशीर्वाद
सीताकुंड में मां सीता ने बालू का पिंडदान राजा दशरथ को दिया, तब से पितरों को बालू का पिंडदान देने का परंपरा है. पितरों में कोई महिला हो, तो दसवें दिन सुहाग पिटारी दान की जाती है. पिंडदानी महिलाएं उस पूर्वज से सुहागिन होने का आशीर्वाद मांगती हैं.

सूखी रहती है फल्गु
सूखी रहती है फल्गु

रद्द हुआ पितृपक्ष मेला 2020
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस साल विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का आयोजन रद्द कर दिया गया है. वर्चुअल (ऑनलाइन) पिंडदान करवाया जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय पंडा और पुरोहितों ने विरोध भी दर्ज करवाया है. पढ़ें ये खबर...

गयाः लॉकडाउन में ई-पिंडदान पर संशय, पंडा समुदाय कर रहा है विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.