ETV Bharat / state

जेल महानिरीक्षक ने गया केंद्रीय कारा का किया औचक निरीक्षण, 11 के खिलाफ FIR दर्ज

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 9:49 PM IST

गया केंद्रीय कारा (Gaya Central Jail) का जेल महानिरीक्षक ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. महानिरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान सभी वार्डों को घुमकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा. निरीक्षण के क्रम में बंदियों के पास नगदी समेत कई सामग्री बरामद हुई. जिसके बाद 11 बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. पढ़ें पूरी खबर..

गया जेल का औचक निरीक्षण
गया जेल का औचक निरीक्षण

गया: जेल महानिरीक्षक ने बुधवार को गया केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण (Inspection of Gaya Central Jail) किया. इस दौरान वार्डों में रह रहे बंदियों के पास से नकदी बरामद किए गए. वहीं भोजन करने के उपकरण भी बरामद हुए. नकदी की बरामदगी के बाद जेल महानिरीक्षक के निर्देश पर रामपुर थाना में जेल प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. जेल महानिरीक्षक के औचक निरीक्षण से जेल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद जेल में कैदी से बरामद हुआ कारतूस, बड़ा सवाल बैरक में कैसे पहुंची गोली ?

11 बंदियों के खिलाफ एफआईआर: जेल प्रशासन की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के संबंध में रामपुर थाना के एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि जेल महानिरीक्षक के निरीक्षण के क्रम में बंंदियो के पास से रुपए मिले थे, कुल 16 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. वही भोजन करने के उपकरण जैसे चम्मच आदि की बरामदगी हुई है. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि बंदी जेल में सीमित नकदी रख सकते हैं, ऐसी जानकारी है, लेकिन उन्होंने इस बात की पूरे तौर पर पुष्टि नहीं की.

एक महीने के भीतर दो बार छापा: गौरतलब है कि गया सेंट्रल जेल में पिछले एक महीने के भीतर दो बार जिला प्रशासन के द्वारा छापेमारी की जा चुकी है. वहीं अब जेल महानिरीक्षक के औचक निरीक्षण के क्रम में नकदी आदि की बरामदगी की गई है. जेल महानिरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.