ETV Bharat / state

बोधगया पहुंचे हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे, धर्मगुरु दलाईलामा से लिया आशीर्वाद

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 3:26 PM IST

बता दें कि रिचर्ड गेरे सातवीं बार बोधगया आए हैं. सबसे पहले वे बीटीएमसी के स्वागत कक्ष के उद्घाटन के लिए 2001 में बोधगया आए थे.

hollywood star richard gere reached bodhgaya
बोधगया पहुंचे रिचर्ड गेरे

गया: बौद्ध धर्म को आत्मसात कर चुके हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे शुक्रवार को धर्मगुरु दलाईलामा का प्रवचन सुनने बोधगया के कालचक्र मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले धर्मगुरु दलाईलामा से आशीर्वाद प्राप्त किया. बता दें कि कालचक्र मैदान में तिब्बत के निर्वासित प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे और नामग्याल बौद्ध मठ के वरीष्ठ लामा भी मौजूद रहें. जहां पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

हॉलीवुड स्टार के साथ दिखा सेल्फी लेने का क्रेज
रिचर्ड गेरे को बौध धर्मगुरु दलाईलामा के सिंहासन के पास बिठाया गया. जहां उन्होंने ध्यान मग्न होकर एफएम बैंड के माध्यम से धर्मगुरु का अंग्रेजी में अनुवादित प्रवचन सुना. वहीं, हॉलीवुड स्टार को देखते ही लोगों और वहां पहुंचे पर्यटकों में जोश भर गया. पूजा समाप्त होने के बाद लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखें.

बोधगया पहुंचे रिचर्ड गेरे

सातवीं बार बोधगया आए हैं रिचर्ड गेरे
बता दें कि रिचर्ड गेरे सातवीं बार बोधगया आए हैं. सबसे पहले वे बीटीएमसी के स्वागत कक्ष के उद्घाटन के लिए 2001 में बोधगया आए थे. वहीं, उन्होंने कालचक्र पूजा स्थगित होने के दौरान विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 30 लाख रुपये दान के रूप में भी दिए थे. वर्ष 2010 में वे दलाईलामा की ओर से स्पेशल गेलुक मोनलम फार वर्ल्ड पीस पूजा में शामिल होने के लिए बोधगया आए थे. फिर वर्ष 2012 में वे कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए आए थे. तब से बोधगया में जब भी दलाईलामा का पूजा सत्र चलता है, वे हमेशा वहां मौजूद रहते हैं.

Intro:दलाईलामा का प्रवचन सुनने बोधगयाके कालचक्र मैदान पहुचे यूएसए एक्टर रिचर्ड गेरे ।
इससे पहले बीटीएमसी के स्वागत कक्ष को उद्धघाटन करने 2001 में बोधगया आये थे।
जव उस समय कालचक्र पूजा किसी कारण बस स्थाकित किया गया था।
उसके बाद विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के जीणोद्धार ने लिए 30 लाख रुपये दान के रूप में दिए थे।Body:V1-बौद्ध धर्म को आत्मसात कर चुके हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेर बोधगया पहुंचे। शुक्रवार को रिचर्ड गेरे बौध धर्म के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाईलामा का प्रवचन सुनने के लिए कालचक्र मैदान पहुंचे।
V2-यहां दलाईलामा जी से उन्होंने पहले आशीर्वाद प्राप्त किया।
उसके बाद दलाईलामा जी के सिंहासन के पास ही बांयी ओर रिचर्ड के बैठने का स्थान दिया गया।
यहां वे बैठकर ध्यान मग्न होकर एफएम बैंड के माध्यम से अंग्रेजी में अनुवादित धर्मगुरु का प्रवचन सुनते नजर आए।
धर्मगुरु भी रिचर्ड को अपना आशीर्वाद देना नहीं भुलते। वे दलाई लामा के नेतृत्व में आयोजित हरेक पूजा में हिस्सा लेते हैं। सातवीं बार रिचर्ड बोधगया पहुंचे हैं।
पहली बार बीटीएमसी के स्वागत कक्ष के उद्घाटन के समय, 2001 में आये थे।
V3-जब कालचक्र पूजा स्थगित हो गई थी। उस वक्त महाबोधि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के लिए उन्होंने 30 लाख दान भी दिया था। वर्ष 2010 में दलाईलामा द्वारा स्पेशल गेलुक मोनलम फार वर्ल्ड पीस पूजा में शामिल होने बोधगया आए थे। वर्ष 2012 में कालचक्र पूजा में शामिल होने आये थे। तब से बोधगया में जब भी दलाई लामा का पूजा सत्र चलता है। वे उपस्थित रहते हैं। हॉलीवुड स्टार को देखते ही युवाओं में जोश भर गया। पूजा समाप्त होने के बाद रिचर्ड को देखने और मिलने के लिए युवा उतावले दिखे। इनके अलावा तिब्बत के निर्वासित प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे और नामग्याल बौद्ध मठ के वरीष्ठ लामा कालचक्र मैदान में उपस्थित थे।
दलाई लामा के पूजा को लेकर सुरक्षा तगड़ा इंतजाम।Conclusion:बरहाल आपको बता दें कि यूएसए एक्टर रिचर्ड गेरे को परम पावन दलाईलामा जी के सभी कार्यकर्म में उपस्थित रहते हैं।
और दलाईलामा जी अपना आशीर्वाद देना नही भूलते है।
रिचर्ड गेरे के आगमन की लेकर काफी संख्या में सेल्फी लेने के लिए युवक उतावले हो गये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.