ETV Bharat / state

शिप्रा एक्सप्रेस में सोने की तस्करी, कमर में लपेटकर ला रहा था 1.5 किलो सोना

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 8:32 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 10:39 PM IST

शिप्रा एक्सप्रेस से सोने की तस्करी (Gold smuggling from Shipra Express) की जाने की सूचना पर गया में आरपीएफ और डीआरआई की टीम ने छापा मारकर तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लाखों रुपये के मूल्य के सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं.

कमर में लपेटकर ला रहा था 1.5 किलो सोना
क्षिप्रा एक्सप्रेस में सोने की तस्करी

गया: आरपीएफ और डीआरआई की टीम ने गया स्टेशन पर शिप्रा एक्सप्रेस में 1.5 किलो सोने के बिस्किट बरामद (Gold Recovered From Smuggler In Gaya) किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत 74.16 लाख रुपये बताई जा रही है. यात्री ट्रेन के S-6 बोगी में 49 नंबर की बर्थ पर यात्रा कर रहा था. कमर में उसने सोने के दो बिस्किट बांध रखे थे. टिकट के मुताबिक पकड़ा गया शख्स पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से यूपी के मिर्जापुर तक का सफर कर रहा था.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद एयरपोर्ट पर पकड़ा 50 लाख का सोना, ऐसे छिपा रखा था

इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि डीआरआई की टीम को सूचना मिली कि एक शख्स सोने के बिस्किट के साथ शिप्रा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है. डीआरआई की टीम और रेल सुरक्षा बल के जवानों ने गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर खड़ी गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस को घेर लिया. छानबीन करते हुए जवान S6 बोगी में घुसे. पुलिस को आता देख तस्कर सकपका गया. जब तक कुछ समझ पाता जवानों ने उसे दबोच (Smuggler Arrested In Gaya With Gold) लिया. उसके सामान की चेकिंग की गई तो सोना नहीं मिला. लेकिन जैसे ही जवानों ने यात्री की तलाशी ली, उसकी कमर में बंधे दो सोने के बिस्किट बरामद हो गए.

ये भी पढ़ें- जमुई में सोना का सबसे बड़ा भंडार, नई नहीं है सोनो में सोना मिलने की कहानी

बरामद सोने की कीमत 74 लाख 16 हजार रुपये बताई जा रही है. तस्कर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से यूपी के मिर्जापुर जा रहा था. लेकिन गया आरपीएफ की सतर्कता से आरोपी को रास्ते में ही दबोच लिया गया. डीआरआई और आरपीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. सोना कहां से आया किसे डिलेवरी की जानी थी? उससे तमाम सवाल पूछे जा रहे हैं. फिलहाल डीआरआई की टीम आरोपी तस्कर को पूछताछ के लिए पटना लेकर लौट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 16, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.