ETV Bharat / state

गया में नक्सली मिथिलेश मेहता गिरफ्तार, SSP ने कहा- 'कई कांडों में थी आरोपी की तलाश'

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 5:27 PM IST

गया में भाकपा माओवादी के केंद्रीय कोर कमेटी का नक्सली मिथिलेश मेहता को (Naxali of Central Core Committee of CPI Maoist) गिरफ्तार किया गया है. कई नक्सली कांडों में पुलिस को उक्त नक्सली की तलाश थी. पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw

गया: गया में नक्सली मिथिलेश मेहता गिरफ्तार (Gaya police arrested Naxali Mithilesh Mehta) हुआ है. भाकपा माओवादी के केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य मिथिलेश मेहता उर्फ भिखारी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. उक्त नक्सली की गिरफ्तारी गया जिले के आमस थाना क्षेत्र से हुई है. पुलिस को उसकी कई कांडों में तलाश थी.

ये भी पढ़ें- जमुई जिले के बिहार-झारखंड सीमा के पास से दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी

इस संबंध में गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली मिथिलेश मेहता झारखंड राज्य के बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र से इलाज के लिए गया आने वाला है, जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसमें गया और औरंगाबाद जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और कोबरा की टीम को शामिल किया गया. पुलिस की कई टुकड़ियां बंटकर गया-औरंगाबाद सीमा क्षेत्र पर तैनात थी. तभी आमस थाना क्षेत्र के डेल्हो-महापुर सड़क मार्ग पर एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद यह सत्यापन हुआ कि यह वही नक्सली है, जिसके बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी.

''गिरफ्तार नक्सली मिथिलेश मेहता औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र का विष्णुपुर खैरा गांव का रहने वाला है. इसकी तलाश पुलिस को कई कांडों में थी. मिथिलेश मेहता साल 1989 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. साल 2004 में यह भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी का सदस्य बना. साल 2001 में झारखंड के रंका थाना क्षेत्र में पुलिस माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल था. इसी कांड में वर्ष 2007 में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जो लगातार 11 वर्षों तक जेल में रहा.''- हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया

गया एसएसपी ने बताया कि साल 2018 में जेल से छूटने के बाद एक बार फिर से नक्सली गतिविधि में शामिल हो गया. साल 2019 में गया जिला के छकरबंधा थाना क्षेत्र में रहकर नक्सली गतिविधियों को अंजाम देता रहा. साल 2020 में बांके बाजार थाना क्षेत्र के सोनदाहा गांव में सरकारी भवन को विस्फोट कर उड़ाने में शामिल था. साथ ही धनगाई थाना क्षेत्र के झांझी गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस पर हमला करने सहित अन्य कई कांडों में इसकी संलिप्तता रही है. उन्होंने बताया कि बिहार झारखंड के विभिन्न थानों में इसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. भाकपा माओवादी के केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य मिथिलेश मेहता को मिथलेश महतो, रोहित, अभिषेक, भिखारी और गेहूं दा के नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- जमुईः 25 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली छोटकू मंडल गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.