ETV Bharat / state

Jitan Ram Manjhi बोले- 'शराबबंदी को लेकर पुराने स्टेंड पर कायम हूं, सर्वदलीय बैठक बुलाए सरकार'

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 9:58 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी

बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है. गया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी शराबबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर वह अपने पुराने स्टेंड पर कायम हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

गया: बिहार के गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने शराबबंदी पर एक बार फिर से अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जहरीली शराब से मौत पर मुआवजा की घोषणा के सवाल पर कहा कि मुआवजा मिलती है. शराब नीति खराब नहीं है, लेकिन इसमें गड़बड़ियों को देखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को मान लिया है और कहा है कि वे शराबबंदी को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे.

ये भी पढ़ें- NDA में शामिल होने के मांझी ने दिए संकेत, लालू यादव को बताया एससी, एसटी विरोधी

गौरतलब हो कि बिहार के पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत होने के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बिहार में शराबबंदी के बाद भी थोड़ी-थोड़ी पिया करो के हिमायती रहे हैं. वह शराबबंदी कानून में आए दिन संशोधन की बात कहते रहे हैं और सर्वदलीय बैठक की भी मांग करते रहे हैं.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से मौत पर चार लाख के मुआवजे की घोषणा की है. मुआवजा मिलती है, शराब नीति खराब नहीं है. किंतु गड़बड़ियों को देखने की आवश्यकता है. हॉस्पिटल या जेल में शराबबंदी को लेकर जो लोग हैं, उसमें से ज्यादातर गरीब हैं. बड़े-बड़े लोग छूट जाते हैं. हमारा स्टैंड सब कोई जानते हैं. सर्वदलीय बैठक की मांग की थी. जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मान लिया है. अब सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे. उसमें शराबबंदी को लेकर चर्चा की जाएगी."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

अमित शाह से मुलाकात को मीडिया ने दूसरे रूप में उछाला: गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद आए राजनीतिक भूचाल पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि वह पहले से ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते थे. पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर वे उनसे मिलना चाहते थे. लेकिन उन्हें समय नहीं मिला. वह कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहे. इसके बीच 13 तारीख को वह बुलावा पर गए थे.

"हम सोशल काम से गए थे, लेकिन उसे पॉलिटिकल रूप मीडिया द्वारा दिया गया. बताया कि गृहमंत्री ने भारत रत्न के लिए रिक्यूमेंट किया है. यह उनका बड़प्पन है. अब केंद्र सरकार भारत रत्न कब देगी, यह उन पर निर्भर करता है."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या लचर व्यवस्था का नतीजा: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने यूपी में अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या मामले पर अपना बयान देते हुए कहा कि यह वहां की लचर व्यवस्था का नतीजा है. इस प्रकार की हत्या में लापरवाही दिखती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.