ETV Bharat / state

तोता ढूंढने पर मिलेगा 5100 रुपये का इनाम, पूरे शहर में चस्पा मिट्ठू का इश्तेहार

author img

By

Published : May 5, 2022, 6:34 PM IST

Updated : May 5, 2022, 8:12 PM IST

आज के समय में कई चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं. अब हाल ही में जो मामला सामने आया है वह बिहार के गया (Gaya Bird Lover) का है. यहां एक परिवार ने लापता तोता को ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. इसके लिए जगह जगह पोस्टर भी चस्पा किया गया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Gaya Bird Lover
Gaya Bird Lover

गया: अब तक आपने गुमशुदगी की खबर इंसानों के लिए सुनी होगी, लेकिन गया से एक तोते से जुड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आया है. गया के एक परिवार ने तोता (Parrot) ढूंढ़कर लाने वाले को 5100 रुपए का इनाम (reward for finding parrot in gaya) देने की घोषणा करते हुए इश्तेहार चिपकाया है. करीब 1 महीने पूर्व 5 अप्रैल को यह तोता घर से अचानक उड़ गया था. उसके बाद से पूरा परिवार सदमे में है. एक महीने तक पक्षी प्रेमी परिवार ने तोता को खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चलने के बाद अब जगह-जगह इश्तेहार चिपका (missing parrot poster in gaya) रहे हैं, जिसमें लिखा है- 'हमे आपके सहयोग की आवश्यकता है. हमारा तोता लापता है.'

पढ़ें- यहां मिलेंगे आपको हर तरह के विदेशी पक्षी, जानिए इस 'बर्ड लवर' के क्या हैं अरमान


तोता लाओ इनाम पाओ: मामला गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपाती रोड (Piparpati Road of Kotwali police station gaya) का है. पिंजरे से तोता क्या उड़ा घर के सदस्यों के रातों की नींद और दिन का चैन दोनों ही उड़ गए हैं. अपने दिल के टुकड़े तोते को खोजने के लिए घर के बाहर व बाजारों में तोते के फोटो के साथ दीवारों पर पोस्टर चिपकाया गया है. मिट्ठू को ढूंढकर लाने वाले को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

1 महीने पहले उड़ा था तोता: करीब 1 महीने पूर्व 5 अप्रैल को यह तोता घर से अचानक उड़ गया था. काफी खोजबीन करने के बाद भी आज तक नहीं मिला. तोते के इंतजार में घर के सदस्य हर सुबह-शाम पेड़ों पर टकटकी बनाए रखते थे. घर-घर जाकर तोते के बारे में जानकारी इकट्ठा करते थे. लेकिन आज तक वह तोता नहीं मिला. इससे घर के महिला-पुरुष और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही इसके लिए व्हाट्सएप, फेसबुक पर भी तोते की फोटो के साथ गुमशुदगी की सूचना डाली गयी है.

12 सालों से घर की रौनक था 'पोपो': घर के महिला सदस्य संगीता कुमारी ने बताया कि करीब 12 साल से तोते को रखे हुए थे. पाल-पोस कर बड़ा किया, लेकिन 5 अप्रैल को अचानक वह घर से कहीं गायब हो गया. अब इसके बाद सब लोगों के घर-घर में जाकर तोते को खोज रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि जिसके पास भी तोता हो, वह तोते को मुझे पहुंचा दे. उसके बदले में हम दो से तीन तोता उसको खरीद कर दे देंगे.

"पोपो तोता नहीं बल्कि मेरे घर का एक सदस्य था. साथ में उठते-बैठते थे, खाते पीते थे, लेकिन जब से तोता गायब हुआ है, तब से हम लोगों के रातों का नींद उड़ गयी है. इसको लेकर हमने व्हाट्सएप फेसबुक और कई जगहों पर तोते को खोजने के लिए पोस्टर लगाया है. जो भी तोते को खोजकर ले आएगा उसे 5100 रुपये का इनाम भी दिया जाएगा."- संगीता गुप्ता, घर की सदस्य

"तोते का नाम 'पोपो' रखा था. पिछले 5 अप्रैल को ही घर से उड़ गया था. तोता घर में पिंजरे में और खुले में भी रहता था. पूरे घर में सदस्यों का प्यारा था. हमने उसे वापस लाने के लिए इनाम की घोषणा की है. कई जगहों से लोग फोन कर रहे हैं कि तोतो मिला है आकर देख लीजिए. अपने तोते को हम उसकी हरकतों से पहचान लेंगे."- श्याम देव प्रसाद गुप्ता, घर के मालिक

तोते को खोजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा: निश्चित रूप से तोते के उड़ जाने से एक तरफ जहां घर के लोग सदमे में है. वहीं दूसरे लोगों का भी कहना है कि यह पक्षी प्रेम का अनोखा उदाहरण है. श्याम देव की पत्नी तोते से बहुत प्यार करती थी. लेकिन जब से तोता गायब हुआ है उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया है.अब तोता का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. हालांकि तोते का कोई अता-पता नहीं है.

पढ़ें- गुम होतीं गौरैया का आसरा बने गया के बर्ड मैन, पक्षियों को बचाने में खपा दिया जीवन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :May 5, 2022, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.