ETV Bharat / state

गया में कोरोना का विस्फोट के बाद जागा प्रशासन, DM बोले- 'अब सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर होगी जांच'

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 11:07 PM IST

बिहार के गया में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Gaya International Airport) पर शत प्रतिशत कोविड जांच नहीं हो रही है. जिलाधिकारी ने सभी यात्रियों की कोरोना जांच करने का निर्देश दिये हैं. पढ़ें पूरी खबर...

गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट
गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट

गया एयरपोर्ट से निकलते यात्री

गया: गया एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले यात्री का कहना है कि उनकी कोई जांच नहीं हुई. यात्रियों के इस तरह के बयान सामने आने के बाद जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन (District Magistrate Dr Thiagarajan SM) एसएम ने कहा है कि जांच अब सभी की होगी. चाहे वह घरेलू विमान से आने वाले यात्री हों या इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाले विदेशी यात्री.

ये भी पढ़ें : गया में दो और विदेशी मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या पहुंची 19

कोविड नियमों का नहीं हो रहा पालन : दरअसल, गया एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन किट से सभी यात्रियों की जांच नहीं हो रही है. वहीं कुछ यात्री तो बिना मास्क के भी निकल रहे हैं. गया के जिला पदाधिकारी ने सख्ती से कोरोना के नियम पालन करने के निर्देश दिये हैं. इसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी.

गया में अब तक 19 पॉजिटिव मिले : इन दिनों बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया प्रवास पर हैं और उनका टीचिंग कार्यक्रम 29 दिसंबर से लेकर 31 सितंबर तक आयोजित है. इसके बीच विदेशी यात्री लगातार गया- बोधगया को पहुंच रहे हैं. बीते दिनों 12 विदेशी पॉजिटिव पाए गए थे. अब गया जिले के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के 5 लोग भी संक्रमित मिले हैं. इस तरह 12 विदेशी और 5 गया जिले के लोगों को मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है.

"गया एयरपोर्ट पर अभी रैपिड एंटीजन किट से सभी की जांच नहीं की जा रही है. बुधवार को जितने भी यात्री आए हैं. उनमें से 5 प्रतिशत की आरटीपीसीआर से जांच की गई है. वहीं 10 फीसद की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई है." -बंंगजीत शाह, डायरेक्टर, गया एयरपोर्ट

"आने वाले दिनों में जांच को पूरी तरह से बढ़ा दिया जाएगा. सभी की जांच का लक्ष्य रखा गया है. इस तरह के विरोधाभासी बयान लापरवाही बता रही है. जो आने वाले दिनों में काफी महंगा साबित हो सकती है." -रंजन सिंह, सिविल सर्जन, गया

Last Updated : Dec 28, 2022, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.