ETV Bharat / state

Job Opportunities : HCL में काम करने का सुनहरा मौका, गया में 20 जनवरी को लगेगा रोजगार शिविर

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Jan 19, 2023, 7:16 AM IST

गया में 20 जनवरी को लगेगा रोजगार शिविर
गया में 20 जनवरी को लगेगा रोजगार शिविर

नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए देश की अग्रणी आईटी कंपनी एचसीएल में काम करने का सुनहरा मौका निकला है. गया में अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 20 जनवरी को रोजगार शिविर में भाग लेकर वह एचसीएल के चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

गया: बिहार के गया में 20 जनवरी को रोजगार शिविर (Employment Camp Will Be Held in Gaya) लगेगा. गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया में पूर्वाह्न 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में एचसीएल ट्रेंनिंग एंड स्टाफिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आईटी इंजीनियर के कुल 100 पदों पर नियुक्त करने के लिए युवक एवं युवतियों का चयन किया जाएगा. 2021-22 में 60 फीसदी अंक के साथ इंटरमीडिएट पास आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Vacancy In HCL: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने 54 पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

गया में 20 जनवरी को रोजगार शिविर: इस संबंध में सहायक निदेशक पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि शिविर में एचसीएल ट्रेंनिंग एंड स्टाफिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आईटी इंजीनियर के कुल 100 पदों पर नियुक्त करने के लिए युवक एवं युवतियों का चयन किया जाएगा. बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 15 से 18 हजार रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाएगा. उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) में 60% अंक होना आवश्यक है. इस रोजगार शिविर में वर्ष 2021, 2022 में पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं और वर्ष 2023 के अपेयरिंग अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं.

एचसीएल में काम करने का सुनहरा मौका: इस शिविर में एचसीएल के लिए भी काम करने का सुनहरा मौका मिल सकता है. प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क होगी. सभी योग्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें. इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है. गया में निश्चित समय पर रोजगार शिविर का आयोजन होता रहता है.

ये भी पढ़ें: Gaya employment camp: गया के 26 युवाओं को बंगाल में मिला काम, जुट मिल में होंगे मशीन ऑपरेटर

Last Updated :Jan 19, 2023, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.