ETV Bharat / state

Gaya News : पहले दूल्हे का कत्ल, फिर शादी कराने वाले का मर्डर, 6 दिन में काम तमाम

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:26 PM IST

गया में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स का शव बरामद हुआ है. जिस व्यक्ति की लाश मिली है, उसने एक शादी करवायी थी, जिसके दूल्हे की 6 दिन पहले हत्या हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

गया : बिहार के गया में पूर्व मुखिया के भाई की हत्या कर दी गई है. हालांकि हत्या कैसे की गई, इसका स्पष्ट पहलू सामने नहीं आ सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पिछले 6 दिनों के भीतर रिश्तेदारी से जुड़े 2 लोगों की हत्या के बाद सनसनी है. फिलहाल पूर्व मुखिया के भाई का शव बरामद कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: अपनी शादी के अगले दिन ससुराल से घर लौटा था युवक, किसी ने रात में बुलाकर गला रेता

बोला था- ट्रैक्टर के लिए डीजल लाने जा रहा हूं : गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के जोगिया गांव रहने वाले उपेंद्र यादव का शव गया के ही आमस थाना अंतर्गत लेम्बुआ स्थित जीटी रोड के किनारे पर मिला है. मृतक पूर्व मुखिया अर्जुन यादव का भाई बताया गया है. बताया जा रहा है, कि सोमवार को उपेंद्र यादव घर से यह कहकर निकला था, कि ट्रैक्टर में डालने के लिए डीजल खरीदने जा रहा है. शाम हुई तो उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने फोन करना शुरू किया.

डिहरी का लोकेशन मिला, अमस से शव बरामद : घर नहीं लौटने के बाद परिजन उसके मोबाइल पर फोन कर रहे थे. किंतु कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था. इससे परिजनों में चिंता व्याप्त हो गई. उन्होंने इस संबंध में गुरुआ थाना से संपर्क किया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन चेक किया तो वह डिहरी बता रहा था. इस बीच रात में फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी, कि मंगलवार को उपेंद्र यादव का शव आमस थाना के लेम्बुआ गांव स्थित जीटी रोड के किनारे पड़ा मिला.

अगवा कर उपेंद्र यादव की हत्या की आशंका : शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के अनुसार परिजनों को पूरा शक है कि अगवा कर उपेंद्र यादव की हत्या की गई है. वहीं, ग्रामीणों के अनुसार दोनों मृतक किसी न किसी तरह से गुरुआ विधायक विनय यादव के रिश्तेदार थे. वही, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद विधायक विनय यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.

''आमस थाना क्षेत्र के लेम्बुआ स्थित जीटी रोड से उपेंद्र यादव नाम के व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. क्योंकि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. वहीं, गुरुआ के ही रहने वाले अशोक यादव की भी हत्या 6 दिन पहले हुई थी. दोनों मामले को लेकर पुलिस की जांच चल रही है. शीघ्र ही दोनों कांडों का खुलासा कर लिया जाएगा.''- के. रामदास, सहायक पुलिस अधीक्षक सह शेरघाटी डीएसपी

6 दिनों में गुरुआ के रहने वाले दो रिश्तेदारों की हत्या : 6 दिनों में गुरुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले दो रिश्तेदारों की हत्या के मामले से पुलिस भी सन्न है. मामले की तह में जाकर पुलिस छानबीन कर रही है. यह आशंका बनी हुई है, कि यह दोनों हत्या की घटनाओं का कनेक्शन किसी एक अपराधी से जुड़ा हो सकता है. 6 दिन पहले गुरुआ थाना क्षेत्र के लकड़ाही गांव के रहने वाले अशोक यादव की हत्या टांगी से प्रहार करके कर दी गई थी.

बता दें कि शादी के तीसरे दिन ही दूल्हे अशोक यादव का शव उत्तरी कोयल नहर के समीप एक बधार से बरामद किया गया था. इस मामले को पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई थी, कि इस बीच उपेंद्र यादव की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार अशोक यादव का विवाह कराने वाला अगवा उपेंद्र यादव था. इसी बीच 6 दिनों बाद उपेंद्र यादव की हत्या कर दी जाती है. इस तरह के मामले का कनेक्शन एक स्थान पर या एक अपराधी से जुड़ा हुआ सामने आ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.