ETV Bharat / state

Theft in Gaya: PMO में कार्यरत कर्मचारी के घर में भीषण चोरी, लाखों की संपत्ति समेट कर ले गए चोर

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 11:10 AM IST

गया में पीएमो ऑफिस के कर्मचारी के घर लूट
गया में पीएमो ऑफिस के कर्मचारी के घर लूट

गया में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात प्रधानमंत्री ऑफिस दिल्ली के कर्मचारी के गया स्थित किराए के आवास में भीषण चोरी हुई है. जहां चोर लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में पीएमो ऑफिस के कर्मचारी के घर लूट

गया: बिहार के गया में पीएमओ ऑफिस के कर्मचारी के घर लूट की घटना सामने आई है. मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार की देर रात्रि को अपराधियों ने पंकज कुमार भारती के आवास पर धावा बोला है. चोर करीब 4 से 5 लाख की संपति समेटकर फरार हो गए. पीड़ित पंकज कुमार भारती बांका जिले के रहने वाले हैं. वह पीएमओ ऑफिस दिल्ली में कार्यरत हैं. इन दिनों विभागीय काम से वे गया के विष्णुपद थाना अंतर्गत खटकाचक आदर्श नगर में किराए के मकान में रह रहे थे. इस घटना की जानकारी पीड़ित पीएमओ कर्मचारी के द्वारा गया के विष्णुपद थाना की पुलिस को दी गई है.

पढ़ें-Gaya Crime News: गया में भीषण चोरी, आभूषण दुकान में सेंध मारकर 40 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

घर में सोया था परिवार: बताया जा रहा है कि पंकज कुमार भारती अपने परिवार के साथ इस किराए के मकान में रहते हैं. वह रविवार की रात भी सपरिवार यहां थे. एक कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे. इसी बीच अपराधी पहुंचे और घर के पीछे की खिड़की का ग्रिल उखाड़ दिया और अंदर दाखिल हो गए. अपराधियों लॉकर में रखे सारे जेवरात समेट ले गए. करीब 4 से 5 लाख की संपत्ति की चोरी होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि एक भी जेवरात को अपराधियों ने नहीं छोड़ा. सभी कीमती चीजों को खंगाल कर अपराधी फरार हो गए.

दरवाजा को किया बाहर से लॉक: इस संबंध में पीड़ित पंकज कुमार भारती ने बताया कि वह पीएमओ ऑफिस के कर्मचारी हैं. उनकी पोस्टिंग दिल्ली में है. फिलहाल वे विभागीय काम को लेकर गया आए हुए हैं. यहां किराए के मकान में रह रहे हैं. इसी बीच उनके किराए के मकान में घुसकर अपराधियों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी विष्णुपद थाना की पुलिस को दी गई है. मांग किया गया है कि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए संपत्ति की बरामदगी की जाए.

"मैं दिल्ली में पीएमओ ऑफिस का कर्मचारी हूं. फिलहाल विभाग के काम से गया आया हुआ ता और यहां किराए के मकान में रह रहा हूं. मेरे किराए के मकान में घुसकर अपराधियों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है."-पंकज कुमार भारती, पीएमओ ऑफिस के कर्मचारी

गश्ती वाहन को भेजा गया: इधर घटना की जानकारी के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास शुरू कर दिया है. पुलिस का दावा है, कि जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वही इस संबंध में विष्णुपद थाना के एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद गश्ती वाहन को भेजा गया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

"दिल्ली के पीएमओ ऑफिस के कर्मचारी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले की जानकारी के बाद गश्ती वाहन को भेजा गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."-पुलिस पदाधिकारी, विष्णुपद थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.